×

IND vs NZ 1st T20 Live बारिश की भेंट चढ़ा पहला टी 20 , बिना गेंद फेंके मैच हुआ रद्द

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 सीरीज का पहला मैच आज वेलिंग्टन में  खेला जाना था, जिसे बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है।  वेलिंगटन में लगातार बारिश होने से मैच के  शुरु होने के आसार नहीं लगे।  मैच भारतीय समय के हिसाब से  दोपहर 12 बजे से खेला जाना था, लेकिन टॉस तक नहीं  हो पाया है।  लगातार बारिश से  की वजह से अंत में मैच रद्द करने का फैसला लिया गया।

IND vs NZ 1st T20 Live बारिश के चलते टॉस में हुई देरी तो खिलाड़ी इंडोर फुटवॉली का आनंद लेते आए नजर, देखें VIDEO 
 

आज से पहले  टीम इंडिया ने  वेलिंगटन मैदान पर तीन मैच खेले  हैं,  जिनमें दो में उसे हार मिली, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा। साथ ही आपको बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड में अब तक 10 टी 20 मैच खेले  हैं । इस दौरान टीम इंडिया को  6 मुकाबलों में  जीत मिली है जबकि चार में हार  का सामना करना पड़ा ।

IND vs NZ 1st T20 Live क्या पहले टी 20 मैच में बारिश डालेगी  ख़लल, सामने आई ताजा मौसम रिपोर्ट

भारत और न्यूजीलैंड के हेड टू हेड  रिकॉर्ड की बात करें तो  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तहत 20 मैच खेले गए हैं ।इन मैचों में जहां भारत ने 11 जीते हैं  जबकि  न्यूजीलैंड नौ मैचों में जीता है। न्यूजीलैंड   में 10 , भारत में  आठ और न्यूट्रल वेन्यू दो मुकाबले खेले गए हैं ।

IND VS NZ  Watch Live for Free भारत- न्यूजीलैंड मैच फ्री में देखें इस TV चैनल पर, जानें कितने बजे से खेला जाएगा मुकाबला

भारतीय धरती पर हुए मैचों में टीम इंडिया  को पांच मुकाबलों में जीत और तीन में हार  मिली है। वहीं न्यूट्रल वेन्यू पर हुए दोनों मैच  न्यूजीलैंड  ने अपने नाम  किए हैं।आज यहां  भारत और न्यूजीलैंड के बीच  टी 20 मैचों के तहत रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है। भारत और न्यूजीलैंड   दोनों के पास मौजूदा समय में स्टार खिलाड़ी हैं जो आज के मैच के तहत जलवा दिखाते नजर आ सकते हैं।