×

IND vs NZ 1st T20 Live भारत -न्यूजीलैंड के बीच होगा हाईस्कोरिंग मैच, जानिए कैसा रहेगा पिच का हाल

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 18 नवंबर को वेलिंगटन में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले पिच पर गौर किया जाए तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। बता दें कि टी20 सीरीज के तहत भारतीय टीम की कमान जहां हार्दिक पांड्या के हाथों में रहने वाली है। वहीं न्यूजीलैंड का नेतृत्व केन विलियमसन करते हुए नजर आएंगे।

INDVS NZ  विराट कोहली की जगह नंबर 3 पर खेलेगा कौन सा खिलाड़ी, ये हैं तीन दावेदार
 

पिच की बात की जाए तो यहां गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी। बल्लेबाजों का ही बोलबाला रहने वाला है। यहां सबसे छोटा स्कोर 101 रन का रहा है जो पाकिस्तान ने बनाया था। हालांकि भारत और न्यूजीलैंड के पहले टी20 मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है।

IPL 2023 धोनी के बाद ये खिलाड़ी बन सकता है अगला कप्तान, इस दिग्गज ने बताया चौंकाने वाला नाम 

अगर मुकाबले में बारिश बाधा बनती है तो बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें भी पैदा हो सकती हैं। टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में सीरीज का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी। माना जा रहा है कि जो भी टीम पहला मुकाबला जीतेगी उसके सीरीज जीतने की संभावना भी ज्यादा बढ़ जाएंगी।

IND vs NZ 1st T20 मुकाबले से पहले आई बुरी ख़बर, फैंस को लग सकता है बड़ा झटका 

भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही दमदार टीमें है और ऐसे में इनके बीच रोमांचक कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।दोनों ही टीमों की पिछले मैचों की बात की जाए तो टी20 विश्व कप में इन्हें हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में करारी हार मिली थी। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना किया था। दोनों ही टीमें विश्वकप की हार को भुलाकर अब लय में लौटना जरूर चाहेंगी।