IND vs BAN : टीम इंडिया को दूसरे वनडे में मिली शर्मनाक शिकस्त, ये रहे हार के 5 बड़े गुनहगार
क्रिकेट न्यूज डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के तहत भी भारतीय टीम को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा ।इस हार के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज गंवा दी है । मुकाबले में भारत के सामने 272 रनों का लक्ष्य था, जिसे वह हासिल नहीं कर सकी । हम यहां भारत की हार के पांच बड़े गुनहगार की बात करने वाले हैं।
IND VS BAN 2nd ODI: चोटिल Rohit Sharma ने विस्फोटक पारी खेली, लेकिन नहीं दिला सके टीम इंडिया को जीत
विराट कोहली - टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली भारत के लिए बतौर ओपनर मैदान पर उतरे ,लेकिन वह फ्लॉप साबित हुए।विराट कोहली 6 गेंदों में 5 रन बना सके । रोहित के चोटिल हो जाने की वजह से विराट कोहली को ओपनिंग का जिम्मा मिला था,लेकिन वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे ।
शिखर धवन- धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी दूसरे वनडे मैच के तहत बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। 10 गेंदों का सामना करते हुए वह 8 रन बना सके ।
टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल
केएल राहुल -स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल बल्ले से नाकाम रहे 28 गेंदों में 14 रन बना सके । यही नहीं रोहित की चोट के बाद केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी,लेकिन वह कुछ गलत फैसले लेकर टीम की हार की वजह बने।
शार्दुल ठाकुर - स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर गेंद औरबल्ले दोनों से फ्लॉप रहे।ठाकुर ने अपनी 10 ओवर की गेंदबाजी में 47 रन खर्च किए और कोई विकेट भी नहीं ले सके।
मोहम्मद सिराज- तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मुकाबले में भारत के लिए विकेट तो लिए,लेकिन महंगी गेंदबाजी की। मोहम्मद सिराज ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 73 रन देकर दो विकेट चटकाए।