×

IND vs BAN:दूसरे वनडे मैच से पहले Team India को लगा तगड़ा झटका, घातक खिलाड़ी हुआ चोटिल

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार 7 दिसंबर को दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा।इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को झटका लगा । दरअसल स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर चोटिल हो गए हैं। चोट के चलते ही  शार्दुल ठाकुर का दूसरे वनडे मैच में खेलना सदिंग्ध हो गया है । अगर ठाकुर फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह  उमरान मलिक को मौका मिल सकता है ।

Shikhar Dhawan के बर्थडे को टीम इंडिया ने कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, सामने आया ये VIDEO
 

बता दें कि सीरीज के पहले मैच के तहत  शार्दुल ठाकुर ने  एक विकेट अपने नाम किया था। भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को ढाका में खेले गए  पहले वनडे मैच में गेंदबाजी करते हुए शार्दुल ठाकुर को चोट का सामना करना पड़ा था।  शार्दुल ठाकुर की चोट को लेकर अब तक कुछ भी अधिकारिक रूप से सामने नहीं आया है । बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने शार्दुल ठाकुर की चोट पर नजर बनाए रखी है ।

ENG के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के साथ ही PAK को लगा एक और बड़ा झटका, सामने आई ये बुरी खबर
 

टीम मैनेजमेंट शॉर्दुल ठाकुर के  साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है।इसलिए मैच से पहले उनके खेलने को लेकर फैसला लिया जाएगा।शार्दुल ठाकुर अगर पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो  फिर उन्हें दूसरे वनडे से बाहर रखा जाएगा।  

IND vs BAN : टीम इंडिया की प्रतिष्ठा दांव पर, करो या मरो के मैच में कप्तान Rohit Sharma उतारेंगे ये प्लेइंग XI

बता दें कि  टीम इंडिया काफी खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है। मोहम्मद शमी चोट के चलते ही  बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से  बाहर हुए हैं। वहीं इससे पहले ही जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा  चोटिलहोने की वजह से ही इस  दौरे  का हिस्सा नहीं हैं।  बांग्लादेश के खिलाफ  सीरीज का पहला मैच गंवा चुकी  टीम इंडिया  के लिए  अब करो या मरो की स्थिति पैदा हो गई है। भारतीय टीम को दूसरा वनडे मैच हर हाल में जीतना होगा।