×

IND vs BAN 1st ODI Highlights  जीते हुए मैच में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, बांग्लादेश की विजयी शुरुआत

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश की टीम ने पहले वनडे मैच में भारत को एक विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। रविवार को ढाका में भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली, जहां बांग्लादेश की  टीम ने मेहदी हसन मिराज की बल्लेबाजी के दम पर भारत के जबड़े से जीत छीन ली।शेर-ए- बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

 IND vs BAN टीम इंडिया की प्लेइंग XI घोषित, इन धुरंधरों के साथ उतरेंगे कप्तान रोहित शर्मा
 

टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और पूरी टीम 41.2 ओवर में 186 रनों पर जाकर ढेर हो गई। टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी पारी केएल राहुल ने खेली।उन्होंने  70 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 73 रन बनाए।श्रेयस अय्यर ने 39 गेंदों में दो चौके की मदद से 214 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर ने 19 रनों का योगदान दिया।

IND vs BAN  बांग्लादेश के खिलाफ कैसा है कप्तान Rohit Sharma का रिकॉर्ड, ये आंकड़े करेंगे हैरान
 

इसके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सका। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए। इबादत हुसैन ने 4 विकेट चटकाए। वहीं मेहंदी हसन मिराज को एक विकेट मिला। वहीं इसके जवाब में उतरी बांग्लादेश की टीम ने मेहदी हसन मिराज की पारी के दम 46 ओवर में 9 विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की ।

PAK vs ENG जानिए क्यों पाकिस्तानी जर्नलिस्ट पर भड़क गए नसीम शाह ,सामने आया VIDEO 
 

बांग्लादेश के लिए कप्तान लिटन दास ने 63 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 41रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त में मुश्किल थी,  क्योंकि भारत को जीत के लिए सिर्फ एक विकेट की दरकार थी।लेकिन क्रीज पर मेहदी हसन मिराज टिके रहे और वह टीम को जीत दिलाकर ही लौटे । उन्होंने  39 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली।  शाकिब अल हसन ने 38गेंदों में 29 रन बनाए। मुश्फिकुर रहमान ने 18 रन की पारी खेली। अनामुल हक  और महमुदुल्लाह ने 14-14 रन की पारी खेली। मुस्तिफुजर  रहमान भी 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

null