×

IND VS AFG क्यों अफगान के खिलाफ मैच खेलने नहीं उतरे  Rohit Sharma, जानिए बड़ी वजह

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एशिया कप 2022  के सुपर  4 राउंड  का  अपना आखिरी  मैच   भारत और अफगानिस्तान गुरूवार  8 सितंबर को खेल रही हैं।इस मैच के तहत  अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। अफगानिस्तान के  खिलाफ इस मैच में भारत की कप्तानी केएल राहुल कर रहे  क्योंकि नियमित कप्तान  इस मैच के तहत  भारतीय  टीम का  हिस्सा नही हैं।

AUS VS NZ  न्यूजीलैंड का शर्मनाक प्रदर्शन 82 रन पर हुई ढेर, 113 रनों से गंवाया दूसरा वनडे
 


टॉस  के दौरान  कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने बताया कि    टीम मैनेजमेंट   और कप्तान रोहित  शर्मा चाहते थे कि वे आराम करें क्योंकि  आने वाले   वक्त में टी 20 विश्व कप है और टीम  मैनेजमेंट चाहता है कि खिलाड़ी फ्रैस  फील करें। केएल राहुल ने कहा ,रोहित  शर्मा ब्रेक लेना चाहते हैं ।इन हालात में बैक टू बैक मैच खेलना नहीं है। उन्होंने आगे   कहा कि युजी, रोहित और हार्दिक इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। चाहर, कार्तिक और अक्षर टीम में आए हैं।

Live  IND vs AFG Asia Cup 2022 जानिए किस टीम ने जीता टॉस, भारत और अफगानिस्तान की प्लेइँग XI देखें यहां 

आज यहां अफगानिस्तान के  खिलाफ भारतीय टीम कई बदलाव के साथ ही उतरी है। भारत और अफगानिस्तान दोनों ही   फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, ऐसे में  आज के मैच बस एक  औपचारिकता  भर है । एशिया कप 2022 में टीम इंडिया उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी ।

T20 World Cup 2022  के लिए वॉर्म-अप मैचों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए किन टीमों से भिड़ेगी भारत

भारतीय टीमने  ग्रुप मैचों के तहत  शानदार प्रदर्शन करके जीत दर्ज की थी , लेकिन  सुपर  4 राउंड में वह लय  से भटक गई ।सुपर   4 के लगातार  दो मैचों में भारत को  हार मिली है। एशिया कप  में खराब प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम  लय  लौटना चाहेगी ।उसे   इस टूर्नामेंट के बाद  ऑस्ट्रेलिया  और  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 मैच खेलना है और इसके बाद टी20 विश्व कप  में भाग लेना है।