×

IND VS SA  टीम इंडिया को पहली जीत दिला सकता है ये घातक गेंदबाज,  अफ्रीका के उड़ेंगे होश 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत को पहले टी 20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ   शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा ।वहीं दूसरा टी 20 मैच 12 जून को  खेला जाएगा, जहां से टीम इंडिया   जीत  के साथ वापसी करना चाहेगी। दूसरे टी 20 मैच में कप्तान ऋषभ पंत एक घातक  तेज गेंदबाज को मौका  दे सकते हैं जो टीम इंडिया को जीत दिला सकता है।

Andre Russell ने खरीदी महंगी लग्जरी कार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

बता दें कि पहले टी 20  मैच के तहत   भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल को   मौका मिला था ।ये सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए  ।ऐसे में वह दूसरे टी 20 मैच में एक युवा  तेज गेंदबाज को  आजमा सकते हैे ।        बता दें कि युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह दूसरे टी 20 मैच के तहत मौका मिल सकता है ।

Daryl Mitchell ने जड़ा ऐसा छक्का, चकनाचूर हो गया बीयर का ग्लास, देखें Video

वह  आखिरी के ओवर्स में  टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं , इसके अलावा  अर्शदीप सिंह   यॉर्कर गेंद  फेंकने में भी माहिर हैं।  आईपीएल 2022 में अर्शदीप सिंह ने पंजाब किंग्स का हिस्सा रहते हुए   कहर बरपाया था।  आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके ही  अर्शदीप सिंह ने    टीम इंडिया में जगह बना  पाई है ।

PAK vs WI बाबर आजम ने की ये शर्मनाक हरकत,  फिर अंपायर ने दी कड़ी सजा, टीम को हुआ नुकसान

अर्शदीप  सिंह ने 2019 में आईपीएल में डेब्यू किया था । पिछले  कई सीजन से वह पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं ।आईपीएल सीजन 15 वें अर्शदीप सिंह   का बोलाबाला रहा । सीजन   15 में उन्होंने  14 मैचों में  7.70 की इकोनॉमी से  10 विकेट लिए।अर्शदीप सिंह   दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में अपने बारी का इंतेजार कर रहे हैं।अर्शदीप सिंह के  पास  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  खुद को साबित करने का मौका भी होगा।