क्रिकेट न्यूज डेस्क।। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को पहले दिन 4 विकेट गंवाकर 384 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक डेरिल मिचेल नाबाद 81 और टॉम ब्लंडेल नाबाद 67 रन बनाकर खेल खेल रहे थे। इस मैच के दौरान डेरिल मिचेल के एक दमदार छक्के की चर्चा रही है, जिसने स्टेडियम में बैठी महिला फैन सुसान के बीयर से गिलास को तोड़ दिया।
PAK vs WI बाबर आजम ने की ये शर्मनाक हरकत, फिर अंपायर ने दी कड़ी सजा, टीम को हुआ नुकसान

दरअसल मिचेल ने जैक लीच के ओवर में छक्का लगाया था, जिसके चलते स्टेडियम में बैठी फैन सुसान का नुकसान हुआ । न्यूजीलैंड ने इस घटना के बाद अपना एक कदम से महिला फैन का दिल भी जीता है।न्यूजीलैंड ने सुसान को बीयर का ग्लास गिफ्ट करके उसके नुकसान की भरपाई की ।
IND vs SA पाकिस्तान के इस दिग्गज ने Rishabh Pant की कप्तानी पर खड़े किए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा

इसके अलावा जब खेल खत्म हुआ तो मिचेल ने सुसान से मुलाकात भी की और फोटो खिंचवाए। सोशल मीडियापर डेरिल मिचेल के छक्के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के तहत न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल ने अहम प्रदर्शन किया ।
Umran Malik को T20 WC के लिए क्यों नहीं शामिल किया जाना चाहिए, Ravi Shastri ने बताई ये वजह

उन्होने पांचवें विकेट के लिए 272 गेंद में नाबाद 149 रन की पारी खेली । और साझेदारी करके टीम को 300 रन के पार पहुंचाया। पिछले मैच के शतकवीर मिचेल ने 91 गेंद में अपना अर्धशतक 6 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा किया।अब वह दूसरा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में वापसी करना चहेगी। केन विलियमसन कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए और उनकी जगह टॉम लॉथम कप्तानी कर रहे हैं

What a shot from Daryl Mitchell - hopefully he'll get the guy another pint...#ENGvsNZ pic.twitter.com/uDm7cu3RrN
— Ian McDougall (@IanMcDougall1) June 10, 2022
Sorry Susan!#ENGvNZ https://t.co/tqzhuh6SO6 pic.twitter.com/yajycEupL2
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 10, 2022

