×

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कहर बरपाएगा ये भारतीय गेंदबाज,  घातक यॉर्कर फेंकने में माहिर
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को  शामिल किया गया । टीम इंडिया में  एक  घातक गेंदबाज को भी मौका दिया गया है जो  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में कहर बरपाता नजर आ सकता है।टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज के लिए   5 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है, जिसमें    25 साल के  युवा तेज गेंदबाज आवेश खान का नाम भी  शामिल है।

Joe Root ने तोड़ा दिग्गज इयान बॉथम का रिकॉर्ड,  इस मामले में रचा दिया इतिहास
 


आवेश खान ने   आईपीएल के पिछले दो सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया और इसके बाद ही  उन्हें भारतीय  टीम में मौका मिला है।  आवेश खान ऐसे गेंदबाज  हैं जो डेथ ओवरों में  घातक  यॉर्कर फेंक सकते हैं । आईपीएल 2022 में दमदार प्रदर्शन करते हुए   आवेश खान ने 18 विकेट लिए। वहीं उनका इकोनॉमी रेट  8.72 का रहा ।

 टेस्ट क्रिकेट में Joe Root ने दस हजार रन पूरे करते ही लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, दिग्गजों को पछाड़ा

आपको बता दें  कि आवेश खान  आईपीएल का सबसे पहले 2017में  हिस्सा बने थे ।आईपीएल 2021 में उनके प्रदर्शन की सबसे ज्यादा  चर्चा रही , जब उन्होंने घातक  गेंदबाजी करते हुए  24 विकेट लिए। आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में वह दूसरे नंबर पर रहे  थे।

ENG vs NZ 1st Test जो रूट के शतक के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजलैंड को पहले टेस्ट में चटाई धूल

आवेश खान  अब टीम इंडिया के लिए भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।   तेज गेंदबाज  आवेश  खान पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। माना जा रहा है कि आवेश खान के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खुद को साबित करने का  अच्छा मौका रहने वाला है। इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप के  लिहाज  से भारतीय टीम के लिए   दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज अहम रहने वाली है।