IND VS SA टीम इंडिया के साथ हुई बेईमानी, हार के बाद खड़े हुए सवाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया , जहां भारत को 7 विकेट से हार मिली। इस मुकाबले में टीम इंडिया की हार के लिए फैंस ने अंपायर को भी दोषी ठहराया है। दरअसल फैंस मैदानी अंपायर की एक हरकत से काफी खफा हैं ।
Shreyas Iyer के हाथ पर क्यों बना हुआ है K-Sticker, जानिये पूरी डिटेल
भारतीय पारी के दौरान जब कप्तान ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए तो दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कगिसो रबाडा ने उन्हें कंधा मारकर रन लेने से रोकने की कोशिश की। भारतीय पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए 14 वां ओवर कगिसा रबाडा लेकर आए।ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने गेंद को लेग साइड की तरफ खेला जिस पर ऋषभ पंत रन लेने के लिए दौड़ पड़े ।
IND vs SA इस खिलाड़ी पर गिरेगी गाज, दूसरे T20 की प्लेइंग XI से होगा बाहर
तब कगिसो रबाडा ने उन्हें रन आउट करने के लिए बीच में आ गए और उन्हें कंधे से धक्का मार दिया। इसके बाद मिड विकेट पर फी्ल्डिंग कर रहे ट्रीस्टन स्टब्स ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर पंत को रन आउट करने की कोशिश की , लेकिन खराब थ्रो के चलते पंत बच गए। ऋषभ पंत और कगिसो रबाडा के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है ।
LIVE PAK vs WI 2nd ODI पाकिस्तान ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
वीडियो में देखा जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज रबाडा ने जानबूझकर धक्का मारा है। क्रिकेट के नियम 41.5 के हिसाब से अगर कोई खिलाड़ी बल्लेबाज को रन लेने से रोकने की कोशिश करता है तो अंपायर फील्डिंग टीम पर पेनाल्टी लगा सकते हैं । अंपयार इस गेंद को डेड बॉल भी घोषित कर सकते हैं। शारीरिक ऑफेंस होता है तो बल्लेबाजी टीम के खाते में 5 रन जुड़ सकते हैं। लेकिन मैच के दौरान अंपायर ने ऐसा कुछ नहीं किया।