×

IND VS NZ ऋषभ पंत के बचाव में उतरा ये भारतीय दिग्गज, दिया बड़ा बयान 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऋषभ पंत को बतौर ओपनर मौका दिया , लेकिन वह टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके ।ऋषभ पंत 13 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बना सके।

IND vs NZ, 3rd T20 कप्तान हार्दिक पांड्या करेंगे बदलाव, जानिए कैसा होगा टीम इंडिया का प्लेइंग XI
 

खराब प्रदर्शन की वजह से ऋषभ पंत पर सवाल खड़े हो रहे हैं । क्रिकेट पंडित सवाल खड़े कर रहे हैं कि ऋषभ पंत और कितने मौके दिए जाएंगे। इन सब बातों के बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत के समर्थन में आया है।वसीम जाफर का कहना है कि पंत के लिए पोजिशन नई है, इस वजह से हमें उन्हें थोड़ा वक्त देने की जरूरत है। वसीम जाफर ने कहा , मुझे लगता है कि ऋषभ पंत को हमें थोड़ा टाइम देना होगा ।

Virat Kohli को फिर आई MS Dhoni की याद, इंस्टा स्टोरी शेयर कर लिखा-Mahi हर जगह हैं
 

 

इस पोजिशन पर उन्होंने टी 20 क्रिकेट में ज्यादा खेला नहीं है।इस वजह से जल्दी  निष्कर्ष पर आना सही नहीं होगा।हम सब जानते हैं कि वो मैच  विनर हैं।अगर वह  टी 20  क्रिकेट में रन बनाने का अपना तरीका ढूंढ  लेंगे तो वह हमारे मैच विनर बन सकते हैं , इसमें  कोई शक नहीं है।

CSK ने जिस खिलाड़ी को किया बाहर, उसने बल्ले से तहलका मचाकर बनाए तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड
 

वसीम जाफर ने कहा , टी 20  में रन बनाने  की ऋषभ पंत को मैथड समझने की देर है  तो मेरे हिसाब से उन्हें थोड़ा समय लगेगा । जब वह  यह तरीका ढूंढ लेंगे  तो वह अच्छा करेंगे । अगले विश्व कप को देखते हुए मुझे लगता है कि उनके साथ ये मूव अच्छा है ।बस उन्हें थोड़ा  होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टी 20 मैच नेपियर में  22 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच केतहत  भी ऋषभ पंत को ओपनिंग में मौका  मिलेगा या नहीं, यह  तो देखने वाली बात रहती है ।