IND vs NZ, 3rd T20 कप्तान हार्दिक पांड्या करेंगे बदलाव, जानिए कैसा होगा टीम इंडिया का प्लेइंग XI
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीराज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था, वहीं दूसरे टी 20 मैच के तहत टीम इंडिया ने 65 रनों से जीत दर्ज की।अब आखिरी टी20 मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम 22 नवंबर को खेलने वाली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में तीसरा और आखिरी टी 20 मैच भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा।
Virat Kohli को फिर आई MS Dhoni की याद, इंस्टा स्टोरी शेयर कर लिखा-Mahi हर जगह हैं
हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम की निगाहें तीसरे टी 20 मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर रहने वाली हैं।आखिरी टी 20 मैच के तहत कप्तान हार्दिक पंड्या बड़े बदलाव कर सकते हैं। तीसरे और निर्णायक मैच के तहत उमरान मलिक और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
CSK ने जिस खिलाड़ी को किया बाहर, उसने बल्ले से तहलका मचाकर बनाए तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड
दूसरे टी 20 मैच में भारत ने ओपनिंग जोडी़ के रूप में ईशान किशन और ऋषभ पंत को आजमाया ,लेकिन यह सलामी जोड़ी फ्लॉप रही । ऐसे में शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज को मौका मिल सकता है । शुभमन गिल को मौका मिलता है तो फिर ईशान किशन को बाहर किया जा सकता है।ऋषभ पंत ने खराब प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें और मौके देना चाहेगी।
स्पिन विभाग में बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आती है , युजवेंद्र चहल ने दूसरे टी 20 में अच्छा प्रदर्शन भारत के लिए करके दिखाया था।ऐसे में फिर उन्हें मौका मिलेगा।हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया न्यूजीलैंड में इतिहास रचने के करीबी है। भारतीय टीम सीरीज जीत लेती है तो उसके लिए न्यूजीलैंड में यह बड़ी उपलब्धि है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पांड्या (c), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक