×

IND VS NZ पहले वनडे में बुरी तरह फ्लॉप हुआ स्टार खिलाड़ी, अगले मैच से पत्ता कटना तय 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही वनडे मैच के तहत 7 विकेट से शर्मनाक हार का  सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की हार की बडी़ वजह  गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन रहा है। सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया का स्पिन विभाग बेअसर साबित हुआ । स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को कप्तान शिखर धवन ने मौका दिया था ।पर चहल टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे ।

Ravi Shastri के बयान ने मचाई खलबली, भारत के इस खिलाड़ी को बताया सबसे बदनसीब
 

युजवेंद्र चहल ने मुकाबले में महंगी गेंदबाजी की ।वह मैच में दूसरे सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज रहे । चहल ने अपने 10 ओवर के स्पैल में  67 रन लुटाए। कोई विकेट नहीं लिया। यही नहीं दो गेंद वाइड भी चहल ने फेंकी, जिससे टीम इंडिया ने कीवी टीम को अतिरिक्त रन दिए।

IND VS NZ पहले वनडे में टीम इंडिया की शर्मनाक शिकस्त, ये रहे हार के 5 सबसे बड़े गुनहगार
 

इस खराब प्रदर्शन के बाद युवजेंद्र चहल का पत्ता अगले वनडे से कट सकता है ।टीम इंडिया तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है।दूसरे वनडे मैच के तहत कप्तान शिखर धवन चहल को शायद ही मौका देंगे।सीरीज के दूसरे मैच में चहल को बाहर करके  कप्तान शिखर धवन  चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका दे सकते हैं ।

IND vs NZ उमरान मलिक ने डेब्यू मैच में बरपाया कहर, इतनी तेज गेंद फेंककर रचा इतिहास-VIDEO
 

कुलदीप यादव   जादुई स्पिनर हैं,वह पहले वनडे मैच  के तहत भी खेलने के बड़े दावेदार थे, लेकिन कप्तान धवन ने चहल को तरजीह दी।कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ टीम इंडिया को हार मिली।कुलदीप यादव ने अपने आखिरी वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए  शानदार  प्रदर्शन  किया था ।मुकाबले में दमदार प्रदर्शन के लिए  कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना  गया था।   यह मैच पिछले दिनों ही खेला गया था, इस हिसाब से अंदाजा लगा सकते हैं कि  कुलदीप यादव अच्छी फॉर्म में हैं और उन्हें मौका मिलना चाहिए।