IND vs NZ उमरान मलिक ने डेब्यू मैच में बरपाया कहर, इतनी तेज गेंद फेंककर रचा इतिहास-VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही वनडे मैच में युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को डेब्यू का मौका मिला।उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाजी से पहले ही वनडे मैच के तहत प्रभावित किया है ।उन्होंने मुकाबले में 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए । कीवी बल्लेबाजों को परेशान करने का काम किया। उमरान मलिक ने अपने वनडे करियर के पहला ही ओवर को काफी तेज फेंका।
IND VS NZ वॉशिंगटन सुंदर ने इस मामले में सहवाग, रैना और युवराज को छोड़ा पीछे, तोड़े अहम रिकॉर्ड्स
उन्होंने पहली गेंद 145.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से डाल दी। दूसरी गेंद 143.3 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से थी। इसके बाद तीसरी गेंद 145 से भी ज्यादा की गति से डाली। चौथी गेंद जो उमरान मलिक ने डाली, वो तो 147.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से थी।
IND vs NZ शिखर धवन ने खास मुकाम किया हासिल, दिग्गजों के इस खास क्लब में मारी एंट्री
चौथी गेंद उनकी धीमी रही, लेकिन इसके बाद पांचवीं गेंद उन्होंने 149.6 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से फेंकी। उमरान मलिक ने घातक गेंदबाजी करते हुए पहला वनडे विकेट डेवोन कॉनवे के रूप में लिया। 15 वें ओवर की पहली गेंद पर उमरान मलिक ने डेवोन कॉनवे को शिकार बनाया ।
IND vs NZ श्रेयस अय्यर ने खेली यादगार पारी, न्यूजीलैंड की धरती पर रचा इतिहास
डेवोन कॉनवे 42गेंद पर 4 रन बनाकर ऋषभ पंत को कैच दे बैठे।इस विकेट को लेने के बाद उमरान मलिक का आत्मविश्वास बढ़ा और जिसके बाद उन्होंने153.1 की स्पीड से गेंद डाल दी ।उमरान मलिक ने अपना दूसरा विकेट डेरिल मिचेल के रूप में लिया, हालांकि उनके लिए उमरान मलिक ने 137 की स्पीड से ही गेंद डाली थी। गौरतलब हो कि उमरान मलिक ने आईपीएल से भारतीय टीम तक का सफर तय किया है। आईपीएल में भी उमरान अपनी तेज गेंदबाजी को लेकर सुर्खियों में रहे।
we have a feeling we're going to be fans of Umran Malik a while! 💯#NZvINDonPrime #CricketOnPrime pic.twitter.com/3SHw4ZUjBm
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 25, 2022