×

IND VS NZ 1st ODI विलियमसन और लैथम ने खेली ताबड़तोड़ पारी, न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड के  ईडन पार्क स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला गया।इस मुकाबले के तहत न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से करारी मात देने का काम किया। साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड की जीत के हीरो कप्तान केन विलियमसन और टॉम लैथम रहे , जिन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलकर न्यूजीलैंड को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया।

IND vs NZ उमरान मलिक ने डेब्यू मैच में बरपाया कहर, इतनी तेज गेंद फेंककर रचा इतिहास-VIDEO
 

न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए  307 रनों का लक्ष्य था, जिसे कीवी टीम ने 47.1 ओवर में  3 विकेट पर 309 रन बनाकर हासिल किया।न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 98 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाए। टॉम लॉथम ने भी बल्ले से कहर बरपाया ।

IND VS NZ वॉशिंगटन सुंदर ने इस मामले में सहवाग, रैना और युवराज को छोड़ा पीछे, तोड़े अहम रिकॉर्ड्स

उन्होंने 104 गेंदों में  नाबाद 145 रन बनाए। लॉथम ने अपनी पारी में 19 चौके तो जड़े ही, साथ ही 5 छक्के भी लगाए।इसके अलावा डेवोन कॉनवे ने 42 गेंदों में 24 और फिन एलेन ने 25 गेंदों में 22 रन बनाए।भारत के लिए उमरान मलिक को दो विकेट मिले।वहीं शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला।इससे पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए  50 ओवर में 7 विकेट  306 रन बनाए।भारत के लिए  श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली।

IND vs NZ श्रेयस अय्यर ने खेली यादगार पारी, न्यूजीलैंड की धरती पर रचा इतिहास
 

श्रेयस अय्यर ने 76 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली ।कप्तान शिखर धवन ने 77 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने  65 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। संजू सैमसन ने  38 गेंदों में 36 और वाशिगंटन सुंदर ने 16 गेंदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए  टिम सऊदी और लॉकी फर्ग्यूसन ने  3-3 विकेट चटकाए। एड़म मिल्ने को एक विकेट मिला।