×

IND VS ENG एजबेस्टन टेस्ट में भारत पर मंडराया हार का संकट तो भड़क गया Team India का कोच

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेला जा रहा । आखिरी टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है ।  इंग्लैंड को मुकाबले  में पांचवें दिन जीत के लिए 119 रनों की जरूरत है। एजबेस्टन टेस्ट में पहले तीन दिनों तक टीम इंडिया फ्रंटफुट पर थी    और उसके जीत के आसार दिखाई दे रहे थे, लेकिन चौथे दिन अचानक खेल का रुख बदल गया ।

IND VS ENG आखिरी दिन बारिश ही बन सकती है टीम इंडिया के लिए वरदान, जानिए कैसा रहेगा मौसम

 

 टीम इंडिया चौथे दिन  इतना खराब खेली थी कि अब उस पर  हार का खतरा मंडरा रहा है  । मुकाबले में  भारतीय टीम की हुई बुरी हालात पर  टीम के बल्लेबाजी कोच  विक्रम राठौर ने बयान दिया है।   उन्होंने टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर सवाल खड़े किए हैं।

IND VS ENG Rishabh Pant ने बल्ले  से किया कमाल, 72 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

राठौर का कहना यह  रहा  कि भारतीय बल्लेबाज अगर सही शॉट चयन रखते  तो इंग्लैंड पूरी तरह मैच से बाहर हो जाता।चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद बात करते हुए विक्रम राठौर ने कहा , ये मैं  मानूंगा कि हमारे  लिए चौथा दिन   मामूली रहा। हम आगे थे और हम इस  स्थिति   में  थे कि विरोधी को खेल से बाहर कर देते लेकिन ऐसा हुआ नहीं ।

हमारे  बल्लेबाजों को अच्छी  शुरुआत मिली थी लेकिन वो  इसे बड़ी   पारी में नहीं बदल सके । हम खिलाड़ियों  से बड़ी पारी  और साझेदारी  की उम्मीद कर रहे थे । विक्रम राठौर ने साथ यह भी माना कि   इंग्लैंड की  शॉर्ट पिच गेंदों की रणनीति  टीम इंडिया के खिलाफ  काम कर गई।इंग्लैंड अगर आखिरी  टेस्ट जीतने में सफल रहती है तो  दोनों टीमों के बीच सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी।