×

IND VS BAN: हार के बाद कप्तान Rohit Sharma के बहाने पर भड़का भारतीय दिग्गज, दिया बड़ा बयान

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में भारत ने 186 रन बनाए थे, इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 46 ओवर 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। मैच के बाद रोहित शर्मा ने जो बयान दिया था, उसको लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर भड़क गए।

BCCI लेगी बड़ा एक्शन, हेड कोच Rahul Dravid पर गाज गिरना तय 
 


 

रोहित शर्मा ने कहा था कि टीम इंडिया ने करीब 30-40 रन कम बनाए थे, लेकिन पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि टीम इंडिया ने 30-40  नहीं बल्कि 70-80  रन कम बनाए थे। अब दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा , आप ऐसा नहीं कह सकते हैं कि बस ऐसा था।मुझे लगता है कि वह आखिरी  विकेट था।वहीं मैच खत्म हो जाना चाहिए था।

Rishabh Pant इस कारण हुए Team India से बाहर, हो गया बड़ा खुलासा

 

लेकिन बात यह है कि भारत ने 186 रन बनाए थे।आपको उस पर भी नजर डालनी चाहिए। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था और उनके  9 विकेट 136 रनों पर झटक लिए थे और हसन मिर्जा आए। गावस्कर का मानना है कि बांग्लादेश के बल्लेबाज मेहदी हसन को  किस्मत का साथ मिला और उनके कोच ड्रॉप हुए। गावस्कर ने साथ ही कहा , उन्होंने (मेहदी हसन)  अटैकिंग शॉट खेलकर भारत को दबाव में डाला ।

 IND vs BAN: टीम इंडिया की हार के बाद मचा हाहाकार, भारतीय दिग्गज खिलाड़ी भी हुए हैरान

भारत ने कम से 70-80 रन कम बनाए थे। अगर भारत ने 250 रन बनाए होते  तो मैच का रिजल्ट अलग हो सकता था।गावस्कर ने आगे यह भीकहाकि जब  भी  4 रन प्रति ओवर टारगेट मिलता है तो दबाव कम हो जाता है।बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज  का पहला मैच गंवाकर टीम इंडिया पिछड़ गई है।