×

IND VS BAN 2nd ODI Highlights: दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 5 रन से मिली हार, बांग्लादेश ने जीती सीरीज

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 5 रन से हार का सामना करना पड़ा।इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज गंवा दी है।बता दें कि सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश को एक विकेट से जीत मिली थी। दूसरे वनडे मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर  271 रन बनाए।

टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल
 

टीम के लिए मेहदी हसन मिराज ने  83 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 100 रनों की पारी खेली। महमुदुल्लाह ने 96 गेंदों में 7 चौके की मदद से 77 रन बनाए। वहीं  शंटो ने 21 और नसुम अहमद ने18 रन बनाए। भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद सिराज और  उमरान मलिक ने 2-2 विकेट लिए।बांग्लादेश पारी के दौरान ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को चोट का सामना करना पड़ा। फील्डिंग के दौरान ही रोहित के हाथ में चोट लग गई थी।

बांग्लादेश सीरीज में फ्लॉप हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, Team India के लिए बना 'दुश्मन'
 

इस कारण  वहओपनिंग करने के लिए  नहीं उतरे । भारत के सामने जीत के लिए  272 रनों का लक्ष्य बांग्लादेश ने रखा था।टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत  विराट  कोहली और  शिखर धवन ने की ।लेकिनय ह ओपनिंग जोड़ी फ्लॉप रही।मध्यक्रम में श्रेयस  अय्यर ने  102 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्के की मदद से 82 रनों की पारी खेली ।वहीं अक्षर पटेल  ने 56 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से  56 रन बनाए।

साल 2022 में वनडे क्रिकेट के तहत Virat Kohli रहे हैं फ्लॉप, आंकड़े हैं हैरान करने वाले
 

चोटिल रोहित शर्मा भारत के लिए मुश्किल परिस्थिति में   9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ।हिटमैन ने  28 गेंदों में तीन चौके 5 छक्के की मदद से नाबाद 51 रनों की पारी खेली।वहीं भारत को जीत के करीब तक ले  गए ,लेकिन टीम  जीत नहीं दिला सके।टीम इंडिया 50 ओवर में 9 विकेट पर  266 रन बना सकी। बांग्लादेश के लिए इबादत हुसैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए  तीन विकेट लिए।वहीं  मेहदी हसन मिराज ने दो विकेट लिए।वहीं शाकिब अल हसन ने भी दो विकेट चटकाए।मुस्ताफिजुर रहमान और महमुदुल्लाह ने 1-1 विकेट लिए।