×

ICC Rankings भारत की महिला खिलाड़ी ने टी 20 रैंकिंग में मचाया धमाल, हासिल किया  बड़ा मुकाम

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत की स्टार महिला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने आईसीसी टी 20 रैंकिंग में धमाल मचाते हुए बड़ा मुकाम हासिल किया है ।आईसीसी महिला टी20 रौंकिंग में सुधार के साथ ही उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया । यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। दीप्ति शर्मा को बांग्लादेश के सिलहट में जारी मौजूदा एशिया कप में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला है।

T20 WC के तुरंत बाद न्यूजीलैंड का दौरा करेगी टीम इंडिया, जानिए पूरा शेड्यूल 

दीप्ति शर्मा ने हाल ही में एशिया कप टूर्नामेंट में घातक प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश, थाईलैंड के खिलाफ दो - दो विकेट झटके।दीप्ति ने रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनम स्माइल को पीछे छोड़ा ,जबकि उनसे आगे इंग्लैंड की  स्पिनर सोफी  एक्लेस्टोन और साराह ग्लेन हैं ।दीप्ति ने नवंबर 2019 में पहली बार रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया था।

IND VS SA 3rd ODI Live कुलदीप यादव की फिरकी में फंसी दक्षिण अफ्रीका, पूरी टीम 99 रनों पर ढेर

 गेंदबाजी रैंकिंग के साथ-साथ उन्होंने बल्लेबाजी रैंकिंग में भी सुधार किया है।दीप्ति शर्मा इस दौरान बल्लेबाजों की सूची में  एक स्थान का सुधार किया है ।बल्लेबाजों  की रैंकिंग में वह  35 वें पायदान पर हैं । ऑस्ट्रेलिया की एश्लिघ  गार्डनर को पीछे छोड़ दिया।

Hardik Pandya Birthday जन्मदिन के मौके पर इसे मिस कर रहे हार्दिक पांड्या, खुद शेयर किया ये क्यूट  VIDEO

अन्य खिलाड़ियों की  बात की जाए   तो  गेंदबाजों की रैंकिंग में  भारत की रेणुका सिंह 8 वें  पायदान  आ गई हैं । स्नेह राणा  लंबी छलांग लगाते हुए 15 वेंस्थान पर आ गई हैं।पूजा वस्त्रकार  सात स्थानों के सुधार के साथ 28वें पायदान  पर पहुंच गई हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में जेमिमा रोड्रिग्ज दो पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गई हैं , जबकि उपकप्तान स्मृति मंधाना दूसरे स्थान पर बरकरार हैं । शेफाली वर्मा हालांकि बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर खिसकर आठवें स्थान पर आ गई हैं।