×

Mohammed Siraj ने कैसे श्रीलंका के खिलाफ बरपाया कहर, गेंदबाज ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके मोहम्मद सिराज छा गए।सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ घातक गेंदबाजी करके 5.4ओवरमें  30 रन देकर 3  विकेट लिए है। उनकी इस प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका की टीम 215 रनों पर ढेर हो गई । इंनिंग्स ब्रेक के दौरान मोहम्मद सिराज ने अपनी घातक गेंदबाजी को लेकर चौंकाने वाला  खुलासा भी किया ।

Suryakumar Yadav को वनडे टीम की प्लेइंग xi में क्यों नहीं मिली रही है जगह, जानिए बड़ी वजह 
 


मोहम्मद सिराज ने अपनी सफलता का श्रेय विराट कोहली या रोहित शर्मा को नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज कुलदीप यादव को दिया।मोहम्मद सिराज  ने बात करते हुए कहा, गेंद काफी तेजी से नहीं आ रही थी और काफी स्विंग भी नहीं हो रही थी ।इसलिए योजना थी कि स्टंप पर गेंद की जाए और एक छोर से दबाव बनाया जाए।इस उम्मीद में कि विकेट मिलेंगी और अन्य गेंदबाजों की मदद होगी।

Team India को मिल गया Bumrah जैसा घातक गेंदबाज, श्रीलंका के खिलाफ किया घातक प्रदर्शन

सिराज की यह योजना काम कर गई और उन्होने अविष्का फर्नांडो को पवेलियन भेजा ।मोहम्मद सिराज  ने साथ ही बात करते हुए कहा , केएल राहुल ने मुझे कहा कि एक ओवर के बाद स्विंग होना बंद कर दिया है।इसलिए मैंने हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी की। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था, लेकिन कुलदीप ने काफी अच्छी गेंदबाजी करते हुए मध्यक्रम को ध्वस्त किया।

श्रीलंका के खिलाफ Kuldeep Yadav ने रचा इतिहास , 3 विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

बता दें कि  श्रीलंका  के  खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज  में मोहम्मद सिराज लगातार  अच्छा प्रदर्शन कर  रहे हैं । पहले वनडे मैच के तहत भी उन्होंने दमदार  प्रदर्शन किया  था और भारत को 67 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। बता  दें कि  भारत और  श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज  खेली जा रही है।