×

IND vs SA  ईशान किशन ने कैसे खेली ताबड़तोड़ पारी ,  मैच के बाद खुद किया खुलासा  

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में  धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन ने तूफानी प्रदर्शन करके दिखाया। ईशान किशन ने 279  रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए 84  गेंदों में 93 रनों की शानदार पारी खेली। ईशान किशन की पारी का एक खास पहलू यह रहा कि उन्होंने बाएं हाथ  के स्पिनर केशव महाराज के खिलाफ शानदार शॉट खेले । ईशान ने केशव महाराज के खिलाफ डीप मिड- विकेट पर छक्का लगाया और फिर उसी क्षेत्र में दो और बड़े शॉट लगाए।

क्रिकेट के बाद MS Dhoni अब फिल्म जगत में दिखाएंगे जलवा , सामने आई पहली झलक


पहले वनडे मैच में ईशान किशन को केशव महाराज ने ही पवेलियन भेजा था। मुकाबले के बाद ईशान किशन ने खुद खुलासा करके बताया कि उन्होंने कैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। मुकाबले के बाद बात करते हुए ईशान किशन ने कहा , मैं पिच की हलचल को देखने की कोशिश कर रहा था  , जब मैंने महाराज का पहला ओवर खेला , तो मुझे एहसास हुआ कि  स्पिन  गेंदबाजों को  ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी,

T20 World Cup 2022 को लेकर  Chris Gayle ने की बड़ी भविष्यवाणी, टीम  इंडिया के लिए कही चौंकाने वाली बात

तब जाकर मैंने स्पिनर्स पर चांस लेना शुरु किया और कई छक्के लगाए।ईशान  किशन को टी 20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है और इससे  स्टार  खिलाडी़ खुद भी निराश  रहा है ।

IND vs SA तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की Playing 11 तय, इन खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे कप्तान धवन

ईशान किशन ने अब ताबड़तोड़ पारी खेलकर  फैंस को  मुहंतोड़ जवाब देने का काम किया है। बता दें कि ईशान किशन की  गिनती भारत के  युवा विस्फोटक बल्लेबाजों होती है । वह अक्सर अपनी  ताबड़तोड़ बल्लेबाजी  के लिए ही जाने जाते हैं।ईशान को काफी  प्रतिभावान बल्लेबाज माना जाता है।