×

T20 World Cup 2022 में इतने छक्के जड़ते ही World Record अपने नाम कर लेंगे हिटमैन Rohit Sharma

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।टी 20 विश्व कप  2022 में रोहित शर्मा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं । हिटमैन रोहित शर्मा के पास  बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का अच्छा मौका है।टीम इंडिया को टी 20 विश्व कप में अपने पहले ही मैच के तहत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ंना है।

INDW vs SLW, Women's Asia Cup Final भारत-श्रीलंका के खिताबी मैच को जानें कब, कहां और कैसे देखें LIVE
 


 

रोहित शर्मा टूर्नामेंट में अगर तीन छक्के लगाने में सफल  हो जाते हैं तो वह टी 20विश्व कप में भारत के लिए  सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।रोहित शर्मा की बात की जाए तो इस खिलाड़ी ने अब तक142 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 178 छक्के लगाए हैं टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में  रोहित शर्मा के नाम 337 चौके दर्ज हैं।

T20 WC 2022 भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव, धाकड़ खिलाड़ी टीम में हुआ शामिल
 

 टी20 प्रारूप  के हिसाब से देखा जाए तो रोहित का बल्ला आईपीएल में भी खूब चलता है। आईपीएल  में  रोहित  शर्मा ने  227 मैचों में 240  छक्के लगाए हैं ।आईपीएल में रोहित शर्मा के नाम 519 चौके दर्ज हैं । टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में रोहित  शर्मा ने अब तक 31.4  की औसत से 3737 रन बनाए हैं।

Team India की  ये बड़ी गलती , T20 World Cup में ना पड़ जाए भारी

इस प्रारूप में भारतीय कप्तान का स्ट्राइक रेट 140.59 का रहा है । टी 20  अंतर्राष्ट्रीय  क्रिकेट  केतहत  रोहित का बेस्ट स्कोर 118 रन रहा है।टीम  इंडिया  यही उम्मीद करेगी कि टी20 विश्व कप में रोहित  शर्मा का दमदार प्रदर्शन देखने को मिले।भारत ने आखिरी बार  महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी 20 विश्व कप का खिताब   अपने नाम किया था । लेकिन अब  रोहित के पास अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाने का मौका है।