×

Team India के लिए आई खुशखबरी, तेजी से फिट होने में जुटा ये स्टार बल्लेबाज

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया को  बड़ी ख़बर ख़बरी मिली है।  हाल ही  में चोट के चलते  मैदान से दूर  हुए स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल तेजी के साथ फिट हो रहे हैं। यही  नहीं केएल राहुल टीम  इंडिया में वापसी के लिए बेताब  हैं। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20सीरीज से पहले चोट के बाद कप्तान केएल राहुल बाहर हो गए थे।

T20 WC 2022 टीम में Dinesh Karthik  होंगे या नहीं, हेड कोच Rahul Dravid ने बताया
 

इसके बाद राहुल ने राष्ट्रीय अकादमी  को सूचना दी,जहां मेडिकल टीम ने बल्लेबाज का आकलन किया और  तय किया गया है  कि वह पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड नहीं जा पाएंगे।केएल राहुल  अपनी रिकवरी  पूरा  ध्यान दे रहे हैं क्योंकि उन्होंने  सोमवार को   ट्विटर परअपनी तस्वीरें भी साझा कीं।

India Tour Of England कोविड पॉजिटिव निकले Ashwin, क्या टेस्ट मैच खेल पाएंगे 
 

केएल राहुल ने  तस्वीर शेयर करते हुए  कैप्शन  दिया  मेरे लिए प्रार्थना करते रहिए। बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई  वाली भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर पहुंच  चुकी है। टीम इंडिया  24 जुलाई  से   अभ्यास मैच खेलेगी।भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से    ओल्ड ट्रैफर्ड में   पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट खेला जाएगा।इस मुकाबले के तहत टीम  इंडिया को केएल राहुल की कहीं ना कहीं कमी खलने वाली है ।

Bhuvneshwar Kumar के फैन हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच, जानिए क्या कुछ कहा
 

केएल राहुल  की  गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा के साथ  कौन ओपनिंग करेगा,यह देखना दिलचस्प रहने वाला है।केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज तीनों प्रारूप में टीम के लिए  महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं।केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टेस्ट मैच  के तहत रोहित शर्मा केसाथ   शुभमन गिल ही ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीतकर  टीम   इंडिया के पास  सीरीज जीतने का मौका रहने  वाला है।​​​​​​​​​​​​​​