×

ENG vs NZ Joe Root के मुरीद हुए Alastair Cook, जमकर की तारीफ

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि अपने नाम करके चर्चा में हैं। जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में  अपने  दस हजार रन  पूरे  कर लिए हैं। जो रूट के  द्वारा इस  मुकाम को हासिल किया जाना अहम  माना जा रहा है। जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नाबाद 115 रन की पारी खेलकर यह उपलब्धि अपने नाम की ।

IND VS SA KL Rahul पर मंडराया बतौर कप्तान शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज होने का खतरा

यही नहीं  जो रूट के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए दिग्गज   खिलाड़ी भी उनकी मुरीद हो गए हैं।इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज  एलिस्टेयर  कुक ने भी जो रूट के तारीफों के पुल बांधे हैं। कुक ने  कहा है कि जो रूट इंग्लैंड के अब तक  के सबसे कम्प्लीट प्लेयर हैं।एलिस्टेयर कुक ने कहा कि, यह देखना  सुखद है  कि वह इंग्लैंड के सबसे   पूर्ण बल्लेबाज हैं जिसे मैंने बल्लेबाजी करते हुए देखा है ।

इस दिग्गज की भविष्यवाणी, Sachin Tendulkar का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Joe Root

वह व्यक्ति  जो सबसे  अविश्वसनीय  पारी खेल सकता था   वह केविन पीटरसन था लेकिन तीनों प्रारूप में  सबसे पूर्ण बल्लेबाज जो रूट बेस्ट हैं ।उनकी निरंतरता और अविश्वसनीय है । वह स्पिन के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं।  

IND vs SA अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाएगा ये धाकड़ खिलाड़ी, विराट की जगह करेगा बल्लेबाजी

यही नहीं    एलिस्टेयर कुक  ने भविष्यवाणी की कि रनों के मामले में रूट  उन्हें मीलों पीछे छोड़ देंगे ।उन्होंने साथ ही यह भी उम्मीद जताई  कि रूट चोटों से दूर रहेंगे । जो रूट टेस्ट क्रिकेट के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं  जिन्होंने डेब्यू करने के बाद  10 साल के अंदर ही    दस  हजार रन के आंकड़े  को पार किया है।बता दें कि एलिस्टेयर  कुक ही नहीं बल्कि और  भी कई  दिग्गज खिलाड़ी जो रूट की जमकर तारीफ कर रहे हैं।