×

ENG के खिलाड़ी ने उठाए ECB पर सवाल, पाकिस्तान को बताया सुरक्षित देश

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  पिछले साल   न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों  का हवाला देकर पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। वहीं इसके बाद   इंग्लैंड की टीम ने भी पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। इंग्लैंड के   एक खिलाड़ी ने  अपने बोर्ड पर सवाल खड़े किए हैं  कि क्यों  पाकिस्तान का  दौरा रद्द किया गया।  

U19 World Cup 2022  जानिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में क्या हो सकता है भारत का प्लेइंग XI

इंग्लैंड के  खिलाड़ी इन दिनों  पाकिस्तान सुपर लीग का   हिस्सा हैं।उन्होंने पाकिस्तान के एक चैनल से बात करते हुए कहा  कि  , पिछले साल पाकिस्तान दौरे से पीछे हटने का इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड का फैसला बेतुका था ।    एलेक्स  हेल्स का मानना है कि सुरक्षा के लिहाज से पाकिस्तान सुरक्षित है ।

IND vs WI भारत के खिलाफ 19 साल पुराना इतिहास दोहराना चाहेगी Kieron Pollard की टीम वेस्टइंडीज

इंग्लैंड को पाकिस्तान का दौरा रद्द नहीं करना चाहिए था।  साथ ही    हेल्स ने कहा, कोरोना काल में पाकिस्तान टीम  के इंग्लैंड आने से  ईसीबी  को काफी फायदा हुआ, ऐसे में उनका पाकिस्तान दौरा रद्द करना समझ से परे थे। एलेक्स हेल्स ने   आगे यह भी कहा कि मैं यहां (पाकिस्तान)  चार पांच बार आ  चुका हूं और  यहां मेरा काफी ख्याल रखा  गया ।

Virat Kohli ने किया अपने IPL करियर से जुड़ा एक बड़ा खुलासा, जानकर फैंस होंगे हैरान

इन लोगों की मेहमानवाजी अच्छी है  और क्रिकेट स्तर  भी बढ़िया  है।लोग क्रिकेट के दीवाने हैं और यहां  खेलने में बहुत मजाता है।मैं बिल्कुल सुरक्षित महसूस करता हूं। वैसे आपको बता दें कि  पिछले साल  का दौरा  रद्द करने के बाद  इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने फिर से यह तय किया कि  इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी।इस साल ही पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड की टीम  सात मैचों की टी 20 सीरीज और फिर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।