अगर World Cup जीतना है तो IPL मत खेलो, इस दिग्गज ने दी टीम इंडिया को सलाह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20विश्व कप 2022 में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक सफर तय किया , जहां इंग्लैंड के हाथों हारकर उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। टीम इंडिया की विश्व कप में हार के बाद सवाल खड़े हो रहे हैं । रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने तक की बातहो रही है ।
IND VS NZ 1st ODI विलियमसन और लैथम ने खेली ताबड़तोड़ पारी, न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया
इन सब बातों के बीच रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने बड़ा बयान दिया है।रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड का कहना है कि अगर टीम इंडिया को 2023 का वनडे विश्व कप जीतना है तो आईपीएल नहीं खेलना चाहिए। अगले साल वनडे विश्व कप का आयोजन भारत की मेजबानी में होना है। टीम इंडिया के पास घरेलू धरती पर ट्रॉफी अपने नाम करने का मौका रहने वाला है।
IND vs NZ उमरान मलिक ने डेब्यू मैच में बरपाया कहर, इतनी तेज गेंद फेंककर रचा इतिहास-VIDEO
दिनेश लाड ने कहा कि , पिछले 7-8 महीनों में टीम स्थिर नहीं रही है ।अगर विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं तो टीम को एक जुट होना पड़ेगा।दिनेश लाड ने साथ कहा कि , मुझे नहीं लगता है कि वर्कलोड मैनेजमेंट इसका कारण है ।
IND VS NZ वॉशिंगटन सुंदर ने इस मामले में सहवाग, रैना और युवराज को छोड़ा पीछे, तोड़े अहम रिकॉर्ड्स
दुनिया भर में हर कोई क्रिकेट खेल रहा है।इसलिए आप वर्कलोड को कारण नहीं बना सकते हैं ।अगर ऐसा ही है तो आप आईपीएल में मत खेलो अगर विश्व कप जीतना है तो। मुझे लगता है कि उन्हें हर अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा लेना चाहिए. क्योंकि हमें उनसे जरूर कुछ मिलेगा। कभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ समझौता नहीं करना चाहिए।दिनेश लाड ने यह भी कहा कि मैं यह तय नहीं कर सकता है कि उन्हें आईपीएल में खेलना या नहीं, यह फैसला उन्हें खुद लेना होगा।