Asia Cup 2022 में Team India के लिए आज 'करो या मरो' की जंग, जानिए किस टीम से होगी भिड़ंत
क्रिकेट न्यूज डेस्क।एशिया कप 2022 में सुपर राउंड के तहत भारत को पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को मंगलवार को दूसरे मैच में श्रीलंका से भिड़ंना है । टीम इंडिया के लिए आज का मैच करो या मरो का रहने वाला है ।
अगर उसे हार मिलती है तो वह फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं अगर श्रीलंका के खिलाफ जीत मिलती है तो भारत की फाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएंगी। दसुन शनाका की कप्तानी वाली श्रीलंका की टीम सुपर में अपना पहला मैच जीत चुकी है ।श्रीलंका ने पहले ही मैच में अफगानिस्तान को मात दी थी। श्रीलंका की टीम के हौसले बुलंद हैं और वह भारत के खिलाफ भी अपनी लय को बरकरार रखने के लिए उतरेगी।
IND vs PAK पाकिस्तान के खिलाफ क्यों मिली हार, Virat Kohli ने बताई वजह
पाकिस्तान से मात खाने के बाद टीम इंडिया पर दबाव है ।ऐसे में भारत के लिए श्रीलंका के खिलाफ भी जीत इतनी आसान नहीं रहने वाली है।भारत को जीत के लिए पूरा जोर लगाना होगा।वहीं आज के मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन की अपनी खामियों को दूर करना होगा।
Mohammed Shami ने किया Arshdeep Singh का बचाव, पाकिस्तानी ट्रोल्स को जमकर लताड़ा
मौजूदा टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की चोटों ने टीम इंडिया की रणनीति को फेल किया है।टीम इंडिया ने एशिया कप के ग्रुप मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था । भारत ने पहले ही मैच में पाकिस्तान को हराया था, वहीं इसके बाद हॉन्गकॉन्ग कोमात दी थी। टीम इंडिया एशिया कप की सबसे सफल टीम है जो अब तक सबसे ज्यादा सात बार खिताब जीत चुकी है।वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका ही है जिसने पांच बार यह ट्रॉफी जीती है।