Samachar Nama
×

Asia Cup 2022 में Mohammad Rizwan हुए बाहर तो पाकिस्तान के लिए ये खिलाड़ी निभाएगा विकेटकीपर की भूमिका

mohammad rizwan IND VS PAK0--1-1-010111111111111.PNG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बीते दिन भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए।  रिजवान पाकिस्तान  की जीत के हीरो रहे । हालांकि इस मुकाबले के दौरान मोहम्मद रिजवान को चोट का सामना करना पड़ा ।  

IND vs PAK पाकिस्तान के खिलाफ क्यों मिली हार, Virat Kohli ने बताई वजह
 


Mohammad Rizwan1111.jpg

बता दें कि मोहम्मद रिजवान रविवार को  भारत के खिलाफ 15 वें ओवर में मोहम्मद हसनैन की एक बाउंसर गेंद को रोकने के प्रयास में जमीन पर गिर गए थे।  मुकाबले के बाद मैगनेटिक रेसोनैंस इमेजिंग यानी MRI स्कैन के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया।मोहम्मद रिजवान  की चोट कितनी गंभीर है, इसको लेकर  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोई जानकारी नहीं दी है।

Mohammed Shami ने किया Arshdeep Singh का बचाव, पाकिस्तानी ट्रोल्स को जमकर लताड़ा

Mohammad Rizwan1111.jpg

यह भी साफ नहीं है कि  मोहम्मद रिजवान टूर्नामेंट  के बाकी बचे हुए  मैचों में खेल पाएंगे या नहीं।मोहम्मद रिजवान  अगर चोट की वजह से टूर्नामेंट से  बाहर होते हैं तो  पाकिस्तान के लिए फिर  खुशदिल शाह विकेटकीपर की भूमिका  निभा सकते हैं।खुशदिल  ने घरेलू क्रिकेट में भी विकेटकीपर  की जिम्मेदारी निभाई है और अब एशिया कप में रिजवान के अनुपलब्ध रहने पर  बैकअप  विकेटकीपर के रूप में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

IND vs PAK भारत की हार के बावजूद Irfan Pathan ने इस युवा स्पिनर की तारीफ में पढ़े कसीदे

khushdil shah-1-1-1011-11.PNG

मोहम्मद रिजवान  मैच जिताऊ    खिलाड़ी हैं और उनके प्रदर्शन में निरंतरता रहती है ।मौजूदा टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा  रन बनाए हुए हैं । मोहम्मद रिजवान  ने इस टूर्नामेंट में 3 मैचों में खेलते हुए 96  क औसत से   192 रन बनाए हैं।एशिया कप में पाकिस्तान टीम की निगाहें फाइनल में पहुंचने की रहने वाली हैं। भारत के  खिलाफ जीत के साथ  पाकिस्तान टीम के हौसले बुलंद हो गए हैं।

khushdil shah-1-1-1011-11.PNG

Share this story