×

IND vs NZ सीरीज बचाने उतरेगी धवन सेना, इन 5 खिलाड़ियों के कंधों पर रहेगी बड़ी जिम्मेदारी 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया  30 नवंबर को आखिरी वनडे मैच के तहत न्यूजीलैंड से भिडंने वाली है।टीम इंडिया की इज्जत दांव पर है क्योंकि अगर वह आखिरी मैच गंवाती है तो सीरीज भी हार जाएगी। वैसे हम यहां उन पांच भारतीय खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं, जिनके ऊपर टीम इंडिया को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी।

IND vs NZ इस भारतीय दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Tim Southee, इतने विकेट की है दरकार
 

 शिखर धवन - आखिरी वनडे मैच के तहत टीम इंडिया को जीत दर्ज करनी है तो शिखर धवन को कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में कमाल करना होगा। सीरीज के पहले मैच के तहत  धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था ।

महिला IPL की टीम की लगेगी बोली, इतने करोड़ हो सकता है फ्रेचाइंजीस का बेस प्राइस
 

श्रेयस  अय्यर - टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ।पहले मैच के तहत उन्होंने भी दमदार  अर्धशतकीय पारी खेली थी। आखिरी वनडे मैच के तहत श्रेयस अय्यर पर टीम के मध्यक्रम की जिम्मेदारी रहने वाली है।

IND vs NZ 3rd ODI कप्तान शिखर धवन अपने फैसले से चौकाएंगे, आखिरी वनडे में टीम इंडिया का ये होगा प्लेइंग XI
 

 सूर्यकुमार यादव  - टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं । उन्होने टी 20 सीरीज के तहत शतकीय पारी खेली थी।  सूर्या बडी़ पारी खेलने का दम रखते हैं।

अर्शदीप सिंह - युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने हाल ही में वनडे  के तहत डेब्यू किया है ।अर्शदीप  सिंह युवा तेज गेंदबाज हैं, जो घातक प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। अर्शदीप शानदार  फॉर्म में  तो चल रहे हैं, सीरीज के पहले मैच में वह महंगे साबित हुए थे।

वॉशिंगटन सुंदर - टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं । सुंदर गेंदबाजी और बल्लेबाजी से योगदान देने के लिए  जाने जाते हैं।