Team India की हार के बावजूद Rohit Sharma ने रचा इतिहास, बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के तहत भारतीय टीम को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा । हार के साथ टीम इंडिया ने वनडे सीरीज भी गंवा दी है । बांग्लादेश के खिलाफ भारत को भले ही हार मिली हो , लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होने की वजह से रोहित शर्मा 9 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे , जहां उन्होंने टीम के लिए विस्फोटक पारी खेली।
क्या बांग्लादेश दौरे से बाहर होंगे Rohit Sharma, हिटमैन ने खुद दिया चोट पर बड़ा अपडेट
बता दें कि हिटमैन रोहित शर्मा से पहले यह कारनामा बस वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने किया है।क्रिस गेल के नाम 553 छक्के दर्ज हैं ।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित के बाद तीसरे नंबर पर शाहिद अफरीदी हैं ,जिनके नाम 776 छक्के दर्ज हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ Team India की शर्मनाक हार के बाद मचा हड़कंप, BCCI ने लिया बड़ा फैसला
वहीं चौथे नंबर पर ब्रैंडन मैक्कुलम 398 छक्कों के साथ हैं। पांचवें नंबर पर मार्टिन गुप्टिल हैं,जिन्होंने 398 छक्के लगाए हैं। वहीं छठे स्थान पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने 359 छक्के लगाए हैं। रोहित की बात की जाए तो वह अनुभवी खिलाड़ी हैं ।उन्होंने वनडे क्रिकेट में 256 छक्के लगाए हैं। टी 20 क्रिकेट में 182 और टेस्ट में 64 छक्के जड़े हैं।