×

David Warner ने लिया चौंकाने वाला फैसला, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किया बड़ा ऐलान

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कंगारू दिग्गज डेविड वॉर्नर ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया है।बता दें कि 2018 में जब बॉल टेंपरिंग मामले की वजह से तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर एक साल का बैन लगाया गया था । डेविड वॉर्नर पर आजीवन कप्तानी का बैन लगा था,  लेकिन कहा जा रहा था कि कंगारू दिग्गज से यह प्रतिबंध हटाया जा सकता है ।

IND vs BAN: विराट कोहली का विकेट लेने के बाद बांग्लादेशी गेंदबाज ने इस अनोखे अंदाज में मनाया जश्न
 


इसी कारण डेविड वॉर्नर ने लाइफटाइम कप्तानी बैन हटाने की एप्लीकेशन दी थी।अब वॉर्नर ने यह एप्लीकेशन वापस ले ली है। डेविड वॉर्नर ने  सोशल मीडिया पर खुद इस बात का ऐलान किया है । कंगारू दिग्गज डेविड वॉर्नर ने बताया कि उन्होने यह एप्लिकेशन क्यों वापस ली है।डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मेरी एप्लिकेशन पर काउंसिल एसिस्टिंग ने कुछ अभद्र और बेकार कमेंट्स ऊपर किए। उन्होंने  लिखा कि , मेरा परिवार क्रिकेट से ज्यादा मेरे लिए जरूरी है ।

Mehidy Hasan Miraz ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर ली ख़बर, शतक ठोककर रचा इतिहास 

डेविड  वॉर्नर ने साथ ही  कहा कि , वह नहीं चाहते हैं कि उनका परिवार और उनके साथी खिलाड़ी एक बार फिर उस ट्रॉमा से गुजरें। आगे उन्होंने लिखा कि, केप टाउन टेस्ट  में जो कुछ हुआ, उसके बाद पिछले पांच साल मुश्किल रहे ।इस दौरान मेरी पत्नी  और तीनों बेटियों  ने मेरा काफी साथ दिया।मेरा परिवार मेरी दुनिया है। 

IND Vs BAN:बतौर ओपनर Virat Kohli हुए फ्लॉप, सलामी के तौर पर बेहद खराब है रिकॉर्ड

 

बता दें कि डेविड वॉर्नर भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों  में से एक हैं ।  उन्होंने अब तक 97 टेस्ट मैचों  में 7870 रन बनाए  हैं। टेस्ट में 24 शतक और  34 अर्धशतक जड़े हैं।  141 वनडे  मैचों में वह 6007 रन बना चुके हैं। वनडे में उन्होंने 19 शतक  और  27 अर्धशतक लगाए।  वहीं  टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 99  मैचों में 2894रन बनाए हैं।  टी 20 में एक शतक और  24 अर्दशतक जड़े हैं।