Team India के लिए बजी खतरे की घंटी, कंगारू बल्लेबाज ने 56 गेंद में जड़ा धमाकेदार शतक
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।अगले महीने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है ।इस सीरीज से पहले कंगारू टीम का एक धाकड़ बल्लेबाज घातक फॉर्म में नजर आया है।इस बल्लेबाज ने धमाकेदार शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग में 56 गेंदों में 101 रनों की पारी खेलकर अपना पहला शतक ठोक दिया।
IND vs NZ: भारत के पास नंबर 1 टीम बनने का मौका, बस करना होगा ये काम
लीग में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलने वाले स्टीव स्मिथ ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ यह पारी खेली । अपनी ताबड़तोड़ पारी में स्टीव स्मिथ ने कुल 5 चौके और 7 छक्के जड़े । अपनी इस पारी के दौरान स्मिथ का स्ट्राइक रेट180.36 का रहा । बता दें कि सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए मैच में सिडनी सिक्सर्स ने 59 रनों से जीत दर्ज की । स्टीव स्मिथ को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
क्या खत्म हो गया Rohit Sharma और Virat Kohli का टी20 करियर, जानिए क्या बोले Sunil Gavaskar
सिडनी सिक्सर्स ने मैच में 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बनाए।वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स 19 ओवर में 144 रनों पर ऑलआउट होगई। बता दें कि स्टीव स्मिथ इन दिनों घातक फॉर्म में चल रहे हैं। वह भारत के खिलाफ सीरीज में भी तबाही मचा सकते हैं ।
भारत के खिलाफ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ को उपकप्तान बनाया गया है। बता दें कि स्टीव स्मिथ ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था।उन्होंने 85 रन और तीसरे मैच की पहली पारी में 104 रनों की पारी खेली थी।स्टीव स्मिथ की गिनती फैब-4 बल्लेबाजों में होती है।
AUS के खिलाफ सीरीज से पहले Team India का जलवा, Test रैंकिंग में अचानक बन गई नंबर-1