×

ENG दौरे पर टेस्ट मैच से पहले कप्तान Rohit Sharma ने किया कड़ा अभ्यास, देखें Video
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।  रोहित शर्मा की अगुवाई  वाली भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है जहां    टेस्ट मैच की तैयारी में जुटी हुई  है।इंग्लैंड के   खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच से पहले  कप्तान रोहित शर्मा भी कड़ा अभ्यास कर रहे हैं।  भारत और इंग्लैंड  के बीच 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेला जाएगा, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को   24 जून से लीसेस्टरशर के   खिलाफ  24 जून से चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है ।

 क्या T20 World Cup Team में Shikhar Dhawan को मिलेगा मौका, Sunil Gavaskar ने दिया ये जवाब
 


अभ्यास मैच से पहले  भारतीय टेस्ट टीम लीसेस्टरशर पहुंच चुकी है और कड़ी ट्रेनिंग भी शुरु कर दी है । बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली,  मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह  जैसे  खिलाड़ी पहले पहुंचे थे ,वहीं इन खिलाड़ियों  पहुंचने  एक दिन बाद कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड पहुंचे हैं।

Hanuman भक्त है दक्षिण अफ्रीका का ये स्टार खिलाड़ी, UP से रखता है खास नाता

आपको बता दें कि भारत और  इंग्लैंड के बीच 2022 में पांच   मैचों की टेस्ट सीरीज होनी थी जिसमें चार टेस्ट मैचों के बाद  भारत 2-1 से आगे था। सीरीज के आखिरी टेस्ट से पहले  भारतीय खेमे  में बढ़ते हुए कोविड -19  मामलों के बाद इसको रद्द  करना पड़ा था।  

Virat Kohli के लैपटॉप में हैं टेस्ट क्रिकेट की यादें, सामने आई तस्वीरें, देखें Video

सीरीज का अब निर्णायक टेस्ट   मैच 1 जुलाई से खेला जाना है । बीसीसीआई ने  लीसेस्टरशर से भारतीय टीम की ट्रेनिंग की कुछ  तस्वीरें शेयर की हैं। बता  दें कि इस सीरीज के पहले चार मैचों में रोहित  शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी लेकिन तब उनके ऊपर कप्तानी का भार नहीं  था । तब  टीम की कमान  विराट कोहली के हाथों में  थी।पर    भारतीय टीम  की कमान  रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है । रोहित शर्मा   टीम इंडिया  के नियमित कप्तान हैं।