×

Pak vs Eng Final शर्मनाक हार के बाद कप्तान Babar Azam ने दिया बड़ा बयान, बताया कहां हुई चूक

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। पाकिस्तान को टी 20 विश्व कप 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा । मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 138 रनों का लक्ष्य रखा था।इसे इंग्लैंड ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया। मुकाबले के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान देकर बताया कि क्यों उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

 T20 World Cup 2022 हारकर भी पाकिस्तान के खिलाड़ी हो गए मालामाल, खिताब विजेता इंग्लैंड को मिली इतनी प्राइज मनी
 

कप्तान बाबर आजम का कहना है कि मैच के दौरान अगर तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोटिल नहीं होते तो नतीजा  अलग हो सकता था। हैरी ब्रूक्स को कैच लेते समय अफरीदी को चोट लग गई थी। 16 वें ओवर में अफरीदी गेंदबाजी करने आए , लेकिन एक गेंद ही फेंक सके ।इसके बाद इफ्तिखार अहमद ने उनका ओवर पूरा किया।

 T20 World Cup 2022 का खिताब जीतकर इंग्लैंड ने रचा इतिहास, इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर किया कब्जा 

मैच के बाद बात करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा , यदि शाहीन ने वह ओवर किया होता तो चीजें अलग हो सकती थीं। तब बाएं हाथ के दो बल्लेबाज क्रीज पर थे और इसलिए मैंने ऑफ स्पिनर को गेंद सौंपी । साथ ही उन्होंने कहा कि हम साझेदारी नहीं निभा पाए , जिससे बैक फुट पर चले गए ।

 T20 World Cup 2022 पाकिस्तान को हारकर इंग्लैंड बना वर्ल्ड चैंपियन, Virat Kohli ने इस अंदाज में दी बधाई

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन यहां कोई बहाना नहीं है । हमने परिस्थितियों के अनुकूल खेल दिखाया , लेकिन 20 वें ओवर तक हम पर दबाव था। यदि शाहीन वहां होता तो कहानी अलग हो सकती थी।इंग्लैंड की टीम एक वक्त में मुश्किल में  थे, लेकिन बेन स्टोक्स ने आखिरी  के ओवर में   मैच पलट दिया ।यही वजह रही कि एक  ओवर शेष  रहते हुए इग्लैंड जीत दर्ज करने में सफल रही।