×

क्या Dinesh Karthik जल्द कर सकते हैं रिटायरमेंट का ऐलान, इस सोशल मीडिया पोस्ट से मची सनसनी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। लंबे वक्त के बाद दिनेश कार्तिक की भारतीय टीम में वापसी हुई। दिनेश कार्तिक को टी 20 विश्व कप 2022 के तहत खेलने का मौका मिला।हालांकि धाकड़  इस टूर्नामेंट में अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके। दिनेश कार्तिक उम्रदराज हो चले हैं, उनकी उम्र  37 साल हो गई है ।ऐसे में उनका अंतर्राष्ट्रीय करियर अंत की ओर ही है। दिनेश कार्तिक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है  जिससे संकेत मिल रहे हैं कि वह जल्द संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं।

BCCI के फैसले से अचानक इस खिलाड़ी की लगी लॉटरी, बांग्लादेश दौरे के लिए Team India में हुआ शामिल
 


बता दें कि दिनेश कार्तिक ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें उनके टीम के खिलाड़ियों के साथ, परिवार के साथ और मैदान पर खेलते हुए तस्वीरें  शामिल थीं।  दिनेश कार्तिक ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, सपने सच होते हैं , टी 20 विश्व कप , टी विश्व कप, विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होना गर्व की बात है।

IND vs NZ ऑकलैंड में खेला जाएगा पहला वनडे, क्या Sanju Samson को प्लेइंग XI में मिलेगा मौका

हम भले ही टूर्नामेंट नहीं जीत पाए लेकिन इसकी यादें  हमेशा मुझे खुशी करती रहेंगी।मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियों , कोच , दोस्तों और  उन फैंस को धन्यवाद  कहना चाहूंगा जिन्होंने हमेशा सपोर्ट किया। दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए साल 2004 में डेब्यू किया । वह साल 2007 में  हुए टी 20विश्व कप का हिस्सा रहे जब टीम इंडिया  ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था।

NZ के खिलाफ खेलते हुए IND रच सकती है इतिहास, PAK का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 

दिनेश कार्तिक के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन बनाए हैं।टेस्ट में एक शतक और 7 अर्धशतक उन्होंने जड़े हैं।वहीं 94 वनडे मैचों के तहत  दिनेश कार्तिक ने  9 अर्धशतक की मदद से 1752 रन बनाए हैं । वहीं  60 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में   कार्तिक ने 686 रन बनाए हैं । इस प्रारूप में कार्तिक ने एक  अर्धशतक भी जड़ा है।