×

CSK ने धमाकेदार जीत के बाद  IPL 2022 की Points Table में मचाई खलबली 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में रविवार को डबल हेडर के तहत दो मैच खेले गए ।पहले मैच के तहत    आरसीबी ने   सनराइजर्स हैदराबाद को मात  दिए जाने का काम किया । वहीं दूसरे मैच में   चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया । चेन्नई सुपरकिंग्स  ने  दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ   91 रनों से जीत दर्ज करने के बाद  अंक तालिका में   खलबली मचाई है ।

IPL 2022  बल्लेबाजी से पहले Ms Dhoni क्यों चबाते हैं अपना बैट, जानकर होंगे आप भी हैरान 
 


बता दें कि    चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए धमाकेदार  जीत के बाद भी  प्लेऑफ की राह मुश्किल है .लेकिन महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करके बाकी टीमों  की टेंशन बड़ा दी है। हम यहां गौर  कर रहे हैं कि बैंगलोर और चेन्नई की  जीत के बाद अंक तालिका का क्या  हाल है। अंक तालिका में    टॉप  पर   लखनऊ सुपरजायंट्स  कायम है जिसके 11 मैचों में   16 अंक हैं।

IPL 2022 MI vs KKR आज मुंबई का सामना होगा कोलकाता से, ऐसी हो सकती हैं Playing XI

 

वहीं दूसरे नंबर गुजरात टाइटंस है जिसके भी 11 मैचों में 16 अंक  हैं। नेट रन रेट मे अंतर होने की वजह से    गुजरात की टीम लखनऊ के बाद दूसरे स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स  11 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। 

IPL 2022 CSK vs DC दिल्ली-चेन्नई के मैच में देखने को मिले ये जबरदस्त चौके Highlights Video

बैंगलोर की टीम  12 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है । दिल्ली कैपिटल्स 11 मैचों में 5 जीत के  साथ 10अंक लेकर      पांचवें नंबर पर है।सनराइजर्स हैदराबाद की टीम  11 मैचों में  5 जीत के साथ  10 अंक लेकर सातवें नंबर हैर । चेन्नई सुपरकिंग्स 11 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर  आठवें स्थान पर है पहुंच गई है, जबकि केकेआर  11 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर  नौंवे नंबर पर है। मुंबई इंडियंस 10 मैचों में 4 अंक लेकर सबसे आखिरी में है।