Breaking IPL 2022 RCB vs GT Live गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2022 का 67 वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस मौजूदा सीजन में अपना आखिरी लीग मैच खेलने मैदान पर उतरी हैं । बैंगलोर की टीम फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में है, जबकि गुजरात की कप्तानी हार्दिक पांड्या के पास है।
IPL 2022 के Final को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, इतने बजे से खेले जाएगा खिताबी मैच
बता दें कि आरसीबी की टीम फिलहाल 13 मैचों में 7 जीत और 6 हार के बाद 14 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। बैंगलोर की टीम की निगाहें प्लेऑफ पर है और ऐसे में वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहेगी। दूसरी ओर डेब्यू सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है ।
IPL 2022 RCB vs GT बैंगलोर पर मंडराया हार का संकट, टूट सकता है प्लेऑफ का सपना
गुजरात टाइटंस ने 13 मैचों में 20 अंक लेकर टॉप पर काबिज हैं । गुजरात टाइटंस ने पिछले दोनों मैचों में जबरदस्त जीत हासिल की और वह बैंगलोर के खिलाफ जीत के साथ हैट्रिक लगाना चाहेगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज करना आसान नहीं रहने वाला है।
IPL 2022 RCB vs GT इतने रन बनाते ही अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड करेंगे Virat Kohli
पूरे सीजन में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है।वैसे तो कागज पर बैंगलोर टीम भी काफी मजबूत ही नजर आती है,लेकिन खिलाड़ी आज मैदान पर कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह देखना होगा । गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर दोनों को एक दूसरे से कम नहीं आंका जा सकता है।