×

Breaking IPL 2022 GT vs CSK Live राशिद खान ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में रविवार  को लीग के 29 वें मैच के तहत   गुजरात टाइटंस का सामना   चेन्नई सुपरकिंग्स  से हो  रहा है। दोनों टीमों के बीच भिड़ंत पुणे   के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रही है।मुकाबले में   गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है, ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स को पहले बल्लेबाजी करनी होगी।आज के मैच में  हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे  हैं।

IPL 2022 GT vs CSK Live गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया 
 
 


गुजरात की कमान राशिद खान के कंधों पर है। राशिद खान ने मुकाबले में  टॉस जीतने  के बाद  अपने बयान में कहा, हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। हार्दिक के ग्रोइन एरिया में थोड़ी अकड़न थी, इसलिए एक टीम के तौर पर हम कोई बदलाव नहीं करना चाहते थे। वह आराम करेंगे और उम्मीद है कि अगले गेम के लिए वापस आएंगे। सीएसके का नेतृत्व रविंद्र जडेजा ही कर रहे हैं।बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने सीजन के शुरु होने से पहले  ही कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था ।

IPL 2022 Umran Malik ने रचा नया इतिहास, पंजाब किंग्स के उड़ाए होश

इसके बाद चेन्नई ने  जडेजा को   कमान सौंपने का  काम किया। रविंद्र जडेजा की कप्तानी में  चेन्नई सुपरकिंग्स  शानदार प्रदर्शन नहीं कर  सकी । सीएसके को शुरुआती चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा । हालांकि पांचवें मैच में जीत दर्ज करके  चेन्नई सुपरकिंग्स ने वापसी की।  

लीग की नई टीम  गुजरात टाइटंस ने अब तक इस सीजन में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है ।टीम   पांच मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर कायम है।गुजरात टाइटंस के   अंक तालिका में   8 अंक हैं। वहीं  चेन्नई सुपरकिंग्स दो अंक  के साथ प्वाइंट्स  टेबल में नौंवे  नंबर पर मौजूद है।

टीमें:
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (C), एमएस धोनी (W), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (W), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (C), अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी