×

 Breaking, IND vs NED LIVE T20 World Cup 2022 टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी20 विश्व कप 2022 के 23 वें मैच के तहत भारत और नीदरलैंड आमने -सामने हैं। दोनों टीमों के बीच मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक मैच में टॉस हो चुका था , जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। आज के मैच के तहत भारतीय टीम की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथों में है जबकि स्कॉट एडवर्ड्स नीदरलैंड की कप्तानी कर रहे हैं।

T20 World Cup 2022 में इस धाकड़ बल्लेबाज ने ठोका पहला शतक, इतिहास रचकर तोड़े कई रिकॉर्ड
भारत और नीदरलैंड के मैच पर बारिश का साया भी रहने वाला है।ऐसे में दोनों टीमें मौसम के अनुरुप अपनी रणनीति बनाना चाहेंगी। बता दें कि टीम इंडिया ने अपने पहले मैच के तहत पाकिस्तान को मात दी थी। वहीं नीदरलैंड को सुपर -12 राउंड के अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली थी।

T20 World Cup 2022 आज भारत भिड़ेंगी नीदरलैंड से और पाकिस्तान का सामना होगा इस टीम से
 

नीदरलैंड ने पहले राउंड में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था और इसी के दम पर वह सुपर -12 में पहुंच पाई है ।पहले राउंड में यूएई और नामीबिया के खिलाफ नीदरलैंड ने जीत हासिल की थी। हालांकि उसे श्रीलंका के खिलाफ हार मिली थी। नीदरलैंड ने पहले राउंड में तीन मैच में दो जीत हासिल कर सुपर -12  के लिए क्वालिफाई किया था।

IND VS NED T20 WC सिडनी में आग उगलता है Virat Kohli का बल्ला, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम की निगाहें अब सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ाने पर होंगी।इसलिए वह नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करना  चाहेगी। वहीं नीदरलैंड को अगर सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखना है तो हर हाल में जीत दर्ज करना होगी। भारत और नीदरलैंड के बीच आज यहां रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकतीहै।नीदरलैंड उलटफेर करने में माहिर है और ऐसे में भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है।

टीमें:
नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (w/c), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (c), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (w), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह