Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022 में इस धाकड़ बल्लेबाज ने ठोका पहला शतक, इतिहास रचकर तोड़े कई रिकॉर्ड

Rilee Rossouw--111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20 विश्व कप 2022 का पहला शतक दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज के बल्ले से निकला है।गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिली रोसो ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों में 100 रन पूरे किए ।यही नहीं रिली रोसो ने इस दौरान 7 चौके और इतने ही गगन चुंबी छक्के लगाए।रिली रोसो ने शतक जड़कर इतिहास रचा है ।

T20 World Cup 2022 आज भारत भिड़ेंगी नीदरलैंड से और पाकिस्तान का सामना होगा इस टीम से

Rilee Rossouw--11111111111111111.JPG

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज का टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में दूसरा शतक है। रिली रोसो ने अपना पहला शतक इस महीने भारत के खिलाफ इंदौर में जड़ा था।रिली रोसो टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में दूसरा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे और पूर्ण सदस्य टीम के पहले बल्लेबाज बने हैं ।इस बल्लेबाज से पहले फ्रांस के गुस्ताव मैककॉन ने यह कारनामा किया था।

IND VS NED T20 WC सिडनी में आग उगलता है Virat Kohli का बल्ला, आंकड़े दे रहे हैं गवाही

Rilee Rossouw--11111111111111111.JPG

साथ ही बता दें कि रिली रोसो टी 20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने हैं । उनसे पहले इस प्रारूप में 7 विश्व  कप में दक्षिण अफ्रीका का कोई बल्लेबाज सेंचुरी नहीं लगा सका था। रिली रोसो ने बांग्लादेश के खिलाफ 56 गेंदों में  10 रन की पारी खेली।

IND vs NED T20 WC 2022 क्या बारिश डालेगी ख़लल, मैच से कुछ घंटे पहले आया ताजा मौसम अपडेट

Rilee Rossouw--11111111111111111.JPG

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 194.64 का रहा । रिली रोसो की इस तूफानी पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रनों  तक पहुंचने में सफल रही।दक्षिण अफ्रीका की  टीम का मौजूदा टूर्नामेंट में बारिश ने खेल खराब किया है, लेकिन अब वह बांग्लादेश के  खिलाफ जरूरी जीत दर्ज करना चाहेगी।दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था और इसलिए उसे एक अंक ही तब मिल सका था। पर अब बांग्लादेश के खिलाफ उसे जीत मिलती है  तो दक्षिण अफ्रीका के तीन अंक हो जाएंगे।

Rilee Rossouw--11111111111111111.JPG

Share this story