×

IND vs WI Shubman Gill का बड़ा कमाल, तोड़ दिया Sachin Tendulkar का बड़ा रिकॉर्ड
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पोर्ट  ऑफ स्पेन के  क्वींस पार्क ओवल में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले  वनडे मैच के तहत  रोमांचक भिड़ंत देखने को  मिली ।मुकाबले में टीम इंडिया 3 रन से रोमांचक  जीत  दर्ज करने में सफल रही।  मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने  शानदार अर्धशतक जड़ा और  क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया ।

IND vs WI  नर्वस नाइंटीज का शिकार होते ही Shikhar Dhawan के नाम दर्ज हुए कई अनचाहे रिकॉर्ड
 

पहले वनडे मैच के तहत   शिखर धवन और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। टीम ने बोर्ड पर  308 रन लगाए। शुभमन गिल ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए 53 गेंदों पर 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर  का  पहला अर्धशतक जड़ा था।

Shreyas Iyer ने बल्ले से जलवा दिखाकर ODI क्रिकेट में रचा इतिहास, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
 

इस पारी के साथ ही शुभमन गिल  वेस्टइंडीज में वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में  अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। शुभमन गिल ने यह कारनामा   22 साल 317 दिन में किया । आपको बता  दें कि शुभमन गिल से पहले  मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा   24 साल 3 दिन की उम्र में किया था,

IND vs WI, 1st ODI Highlights भारत ने रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को दी मात, देखें VIDEO
 

लेकिन  वेस्टइंडीज में सबसे कम उम्र में अर्धशतक जड़ने  का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। विराट कोहली ने 2010  दौरे पर22  साल  215 दिन की उम्र में  वेस्टइंडीज में अर्धशतक लगाया था।वैसे विराट कोहली यह रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए  रोहित शर्मा  की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल को  मौका दिया गया है। रोहित शर्मा को   वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया है।