Samachar Nama
×

IND vs WI  नर्वस नाइंटीज का शिकार होते ही Shikhar Dhawan के नाम दर्ज हुए कई अनचाहे रिकॉर्ड

Shikhar Dhawan --111111111111.GIF

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  वेस्टइंडीज के  खिलाफ पहले ही वनडे मैच में  बतौर कप्तान शिखर धवन शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए।मुकाबले में जहां भारत को  3 रन से रोमांचक जीत मिली, वहीं कप्तान   शिखर धवन ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी  खेलने का काम किया। शिखर धवन  99 गेंद   में 97 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।

Shreyas Iyer ने बल्ले से जलवा दिखाकर ODI क्रिकेट में रचा इतिहास, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
 


Shikhar Dhawan --111111111111.GIF

अपनी इस पारी में उन्होंने  10 चौके और तीन छक्के लगाए। धवन नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए। शिखर धवन की पारी के दम पर ही टीम  इंडिया  50 ओवर में  7 विकेट पर  308 रन बना पाई।शिखर धवन ने  नर्वस नाइंटीज का शिकार होने के साथ ही कई अनचाहे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

IND vs WI, 1st ODI Highlights भारत ने रोमांचक मैच में वेस्टइंडीज को दी मात, देखें VIDEO
 

Shikhar Dhawan 111

शिखर धवन विंडीज के खिलाफ नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं ।उनसे पहले साल 2009 में महेंद्र सिंह धोनी  विंडीज के खिलाफ 95 रन बनाकर आउट हुए  थे। शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ 97 रन बनाकर आउट हुए हैं। धवन अंतर्राष्ट्रीय  वनडे और टी 20 में वेस्टइंडीज के  खिलाफ नर्वस नाइंटीज का शिकार होने वाले  पहले  भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं ।

Shikhar Dhawan ने खेली 99 गेंद में 97 रन की पारी, तोड़ दिया ये बड़ा  रिकॉर्ड

Shikhar Dhawan --111111111111.GIF

शिखर धवन  ने  वेस्टइंडीज के  खिलाफ  अंतर्राष्ट्रीय टी 20 में 92 रन बनाकर  आउट हुए थे ।ऐसे में शुक्रवार  को उनके नाम एक दोहरी उपलब्धि दर्ज हो गई। भारत के  वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बार  नर्वस नाइंटीज पर आउट होने वाले खिलाड़ियों  की सूची में  शिखर धवन  सौरव गांगुली के साथ साझा रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।शिखर धवन और सौररव गांगुली से ऊपर इस सूची में सचिन तेंदुलकर हैं।

IND vs WI, अंतिम वनडे में Shikhar Dhawan की प्लेइंग 11 में वापसी पक्की, वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ़ करना चाहेगी Rohit Sharma एंड टीम

Share this story