×

Team India पर मंडराया बड़ा खतरा, बांग्लादेश के खिलाफ कैसे बचा पाएगी अपनी लाज 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दो मैच गंवा चुकी टीम इंडिया पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है।भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है । वनडे सीरीज के तहत पहले मैच में टीम इंडिया ने 1 विकेट से हार झेली थी,वहीं दूसरे मुकाबले  में भी उसे  5 रन से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि टीम इंडिया  आखिरी वनडे मैच में भी मुश्किल में रहने वाली है।

IND vs BAN: रोहित शर्मा के बिना उतरेगी Team India, जानिए आखिरी वनडे में कैसा होगा प्लेइंग XI
 

दरअसल चोट की वजह से टीम के साथ रोहित शर्मा नहीं होंगे ।उनकी कमी भारत को आखिरी वनडे  मैच में खल सकती है। वैसे भी भारत के बल्लेबाज इतना दमदार प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। पहले दोनों मैचों में  विराट कोहली और शिखर धवन जैसे बल्लेबाज फ्लॉप रहे ।

IND vs BAN 3rd ODI:  इज्जत बचाने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए आखिरी वनडे के लिए कैसी मिलेगी पिच
 

श्रेयस अय्यर के बल्ले से  जरूर रन निकले हैं, लेकिन टीम का  मध्यक्रम  अब भी कमजोर  है । ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच के तहत टीम इंडिया के लिए जीत आसान नहीं रहने वाली है।  बांंग्लादेश की टीम के भी हौसले बुलंद हैं। सीरीज जीतने के बाद ही  बांग्लादेश  के कप्तान लिटन दास ने यह जाहिर कर  दिया था कि वह भारत का क्लीन स्वीप करने के लिए मैदान पर उतरेंगे ।

 बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी ODI से पहले Team India में हुआ बदलाव, जादूई स्पिनर को किया गया शामिल
 

वनडे विश्व कप के लिहाज से भारत के लिए यह  सीरीज काफी अहम थी, लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन भारतीय खिलाड़ियों ने  अब तक किया है, उसके बाद कई बड़े सवाल खड़े हुए हैं।  खराब प्रदर्शन की वजह से  भारतीय  खिलाड़ियों की आलोचना हुई है और ऐसे में अब आखिरी वनडे मैच  के तहत उन पर भारी दबाव भी रहने वाला है।