×

Joe Root की कप्तानी पर मंडराया बड़ा संकट, जानिए आखिर क्यों 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। जो रूट  की टेस्ट  कप्तानी पर खतरा मंडरा रहा है ।दरअसल उनके नेतृत्व में इंग्लैंड ने पहले ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज और अब वेस्टइंडीज  दौरे पर   निराशाजनक प्रदर्शन किया है। टीम पिछले  17 टेस्ट मैचों में से  एक बार ही जीत पाई है ।  एशेज सीरीज  में  मिली हार के बाद   टीम के मुख्य कोच  और क्रिकेट निदेशक ने  अपना इस्तीफा  दे दिया था ।

sIPL में 'दुश्मन' बने दोस्त, मैदान पर एक दूसरे को लगाया गले, VIDEO हुआ वायरल

अब वेस्टइंडीज में निराश जनक प्रदर्शन के बाद जो रूट को कप्तानी छोड़नी  पड़ सकती है। जो रूट   64 टेस्ट मैचों  में अब तक इंग्लैंड की कप्तानी कर   चुके हैं लेकिन पिछले कुछ वक्त से टीम में  बल्लेबाजी कमजोरी बनी हुई है ।  जो रूट को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है।  2021 में ही इंग्लैंड के बल्लेबाज 50 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं  और इस दौरान उनका औसत 24.80 का रहा है।

IPL 2022 हैदराबाद से का सामना होगा राजस्थान से, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

 वेस्टइंडीज  दौरे पर  भी तीसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी हार का कारण बनी हुई है । गेंदबाजी में भी  वेस्टइंडीज  दौरे पर अऩुभवी   जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर करने का  खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है। पहले से ही टीम  जोफ्रा आर्चर  की चोट से परेशान हैं।

IPL 2022  SRH Vs  RR हैदराबाद- राजस्थान की भिड़ंत, ऐसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI

 

मार्क वुड और ओली रॉबिन्सन की चोट ने टेंशन बढ़ाई है। इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट  प्रणाली पर भी सवाल उठ रहा है ।काउंटी क्रिकेट की जगह सीमित ओवर की प्रतियिगिताओं को ज्यादा तरजीह के आरोप लग रहे हैं। माना जा रहा है कि इंग्लैंड टीम के  खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड एंक्शन में आकर कुछ फैसले अब ले सकता है।