×

Asia Cup 2022 के फाइनल से पहले Babar Azam  की टीम पाकिस्तान को मिली बडी़ खुशख़बरी
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। एशिया कप 2022 में रविवार 11 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ी खुशख़बरी मिली है। दरअसल खिताबी मैच से पहले  टीम के तेज गेंदबाज   शाहनवाज दहानी चोट से पूरी तरह से उबर गए हैं । यही नहीं वह  श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच खेलने के लिए भी उपलब्ध  होंगे।

Asia Cup 2022 SL vs PAK श्रीलंका के खिलाफ Babar Azam ने खेली टुक-टुक पारी तो भड़क गए फैंस, बुरी तरह किया ट्रोल 

बता दें कि पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को  सुपर -4 राउंड के  दौरान साइड स्ट्रेन की वजह से टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले मैच से वह बाहर हो गए  थे । उन्हें चोट हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ  मैच के दौरान लगी थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से भी यह जानकारी दी गई है कि दहानी  फाइनल से पहले फिट हो जाएंगे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि  हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज मैच के दौरान चोटिल होने वाले  तेज  गेंदबाज  शाहनवाज दहानी फाइनल से पहले फिट हो गए हैं ।

Road Safety World Series 2022 का फुल शेड्यूल और सभी टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट देखें यहां 

दुबई स्टेडियम में दहानी  ने पूरी ताकत से गेंदबाजी  का अभ्यास किया। दहानी से पहले शाहीन शाह अफरीदी  और  मोहम्मद वसीम जूनियर चोट के कारण टूर्नामेंट से  बाहर हो गए थे। बता दें कि  यह दोनों ही खिलाड़ी टूर्नामेंट के  शुरु होने से पहले ही चोटिल हो गए थे।

Asia Cup 2022 SL vs PAK Moments मोहम्मद रिजवान ने Live मैच में किया ऐसा कुछ बाबर आजम को कहना पड़ा 'कप्तान मैं हूं'  , देखें VIDEO

शाहनवाज दहानी  प्रतिभावान  खिलाड़ी हैं । वह गेंदबाजी  में कमाल करने के साथ ही  मौका पड़ने पर बल्ले से भी जलवा दिखाने का दम रखते हैं ।ऐसे में वह  फाइनल में भी अपना जलवा दिखा सकते हैं।शाहनवाज दहानी ने अब तक  दो वनडे और चार टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं ।  उन्होंने  टी 20 में  अब तक तीन और वनडे में एक विकेट लिया है।