×

T20 World Cup 2022 से पहले  Rohit Sharma बुरी तरह हुए फ्लॉप साबित, आर्मअप मैच में बनाए इतने रन

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टी 20विश्व कप  2022 से  पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित  शर्मा बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं । दरअसल भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले अनाधिकारिक अभ्यास मैच खेला है, जिसमें रोहित शर्मा बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके।भारतीय टीम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ वार्मअप मैच खेल  रही है ।

IND VS SA  रांची में दमदार पारी खेल श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, विराट के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय 

 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मुकाबले में  हिटमैन बल्लेबाज रोहित शर्मा कुछ कमाल नहीं कर सके । रोहित शर्मा को एक बार फिर से लेफ्ट आर्म  पेसर ने परेशान किया और उनको महज 3 रन के स्कोर पर चलता किया।

 IND VS SA 2nd ODI मुकाबले में छक्कों की बरसात कर Ishan Kishan ने सोशल मीडिया पर लूटी महफिल,  देखें VIDEO


बता दें कि रोहित शर्मा को अक्सर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के सामने फंसते हुए देखा जाता है , इस बार वे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के लिए रहे लेफ्ट आर्म  पेसर जेसन  बेहरनडॉर्क के खिलाफ पस्त हुई।मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने ऋषभ पंत उतरे थे। रोहित  शर्मा पिछले कुछ मैचों में रन नहीं बना पाए हैं और टी 20 विश्व कप 2022 से पहले  वे रिदम में आना चाह रहे होंगे।

IND VS SA 2nd ODI शिखर धवन का फ्लॉप शो देखकर बुरी तरह भड़क गए फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल

 बता दें कि टी 20  विश्व  कप 2022 के शुरु  होने में बेहद कम समय रह  गया है।टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से  शुरु होना है। हालांकि   भारतीय  टीम कोटी 20 विश्व  कप के अपने पहले मैच में 3 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ंना है।भारतीय खिलाड़ी अभ्यास मैचों  से  पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले की तैयारी कर रहे हैं ।बता  दें कि  भारतीय टीम को टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले दो  अधिकारिक अभ्यास मैच भी खेलने हैं।