×

अपने इस सपने को सच करना चाहते हैं Baber Azam, दिग्गज खिलाड़ियों की बढ़ेगी टेंशन
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और कप्तान  बाबर आजम की  गिनती हाल ही के समय में दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों मे होने वाली है । बाबर आजम की बल्लेबाजी की तारीफ दिग्गज खिलाड़ी भी करते  हैं। वैसे इन सब बातों के बीच बाबर आजम ने   बताया कि वह  अपने किस सपने को सच करना चाहते हैं। बाबर आजम ने बताया कि  वह  क्रिकेट के तीनों प्रारूप में   नंबर 1  बनना चाहते हैं   और  इस   मुकाम  को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं।

महिला IPL को लेकर BCCI ने तैयार किया प्लान, जानिए अगले साल कब शुरु होगा टूर्नामेंट
 


पाकिस्तान की टीम घरेलू धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है। बाबर आजम ने इस सीरीज से पहले बयान दिया है। बाबर आजम ने कहा कि मेरा सपना तीनों प्रारूप में  नंबर 1 बनने का है, लेकिन उसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है। मैं इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बहुत मेहनत कर रहा हूं ।  

Aakash Chopra ने कर दी भविष्यवाणी, एक कैलेंडर वर्ष में IPL के हो सकते हैं दो चरण

आपको बता दें कि       बाबर आजम इस वक्त    वनडे और टी 20 में नंबर -1 हैं,  सिर्फ टेस्ट  क्रिकेट के तहत  वह    पांचवें स्थान पर हैं। लेकिन  बाबर आजम के पास    टेस्ट क्रिकेट   में नंबर  1  बनने का मौका रहने वाला है। अगर वह अपना शानदार खेल दिखाना  जारी रखते हैं।

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने इस्तीफे की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बात

कोरोना के चलते अभी तक क्रिकेट  वर्चुअल  प्रेस  कॉन्फ्रेंस  कर  रहे थे, लेकिन बाबर  आजम  पहली बार मीडिया के सामने आया। बाबर आजम ने जाहिर कर दिया है कि  उनकी टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार खेल दिखाना चाहेगी। पाकिस्तान की निगाहें  वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर है। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज केबीच  8 जून से तीन मैचों की वनडे सीरीज  शुरु होने वाली है।