×

महिला IPL को लेकर BCCI ने तैयार किया प्लान, जानिए अगले साल कब शुरु होगा टूर्नामेंट
 

 

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। पुरुष आईपीएल के  15वें सीजन का  आयोजन  हाल ही में  हुआ है, जहां गुजरात टाइटंस ने फाइनल मैच में  राजस्थान रॉयल्स को मात देकर खिताब अपने नाम किया। आईपीएल 2022 सीजन के तहत  ही   महिला आईपीएल का  आयोजन  कराए जाने की मांग  उठी थी ।बीसीसीआई  इस बात का  ऐलान पहले ही कर चुकी है  अगले साल यानि    2022 से महिला आईपीएल का आयोजन किया  जाएगा।

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने इस्तीफे की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बात

हाल ही में    अब महिला  आईपीएल   को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।  बीसीसीआई की ओर  से मिली जानकारी  की माने तो  मार्च  2023 में वुमेंस    आईपीएल  शुरु होने की संभावना है । वहीं एक अन्य रिपोर्ट में  दावा किया गया है कि  महिला आईपीएल लीग का आयोजन  सितंबर में हो सकता है ।

India tour of West Indies वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज खेलेगी Team India, जानिए पूरा शेड्यूल

आईपीएल  प्लेऑफ के मौके  पर बीसीसीआई ने  शेयर होल्डर्स के साथ मार्च 2023  में टूर्नामेंट    की मेजबानी  के लिए शेड्यूल निर्धारित  किया है । अगर ऐसा नहीं हो पाता है  तो  सितंबर को दूसरे ऑप्शन  के रूप में रखा गया है।गौरतलब हो कि  हाल ही में आईपीएल 2022 के दौरान      महिला टी 20 चैलेंज का आयोजन हुआ था ।  इस टूर्नामेंट में तीन  ट्रेलब्लेजर्स, सुपरनोवाज और वेलोसिटी  ने हिस्सा लिया था।

Aakash Chopra ने कर दी भविष्यवाणी, एक कैलेंडर वर्ष में IPL के हो सकते हैं दो चरण

सुपरनोवा और वेलोसिटी  के बीच खेले गए फाइनल मैच को देखने के लिए करीब   8 हजार दर्शक  मैदान में पहुंचे थे।महिला  आईपीएल को लेकर भी     फैंस के बीच उत्साह देखने को मिल रहा है।यही वजह है कि बीसीसीआई  महिला  आईपीएल का आयोजन  कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि  आईपीएल   से भारत में   महिला   क्रिकेट की लोकप्रियता भी  बढ़ने वाली है।