BCCI हुआ मालामाल, बिके मीडिया राइट्स से हुआ करोड़ों का फायदा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई मालामाल हो गया क्योंकि मीडिया राइट्स करोड़ में बिके हैं। बता दें कि महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स Viacom18 ने खरीद लिए हैं।951 करोड़ की डील पक्की होनी की जानकारी सामने आई है । ये मीडिया राइट्स Viacom18 के पास साल 2023 से 2027 तक यानि 5 साल के लिए रहने वाले हैं मीडिया राइट्स बेचे जानकारी की खुद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके दी है।
IND vs NZ क्या पहले वनडे मैच में बरसेंगे रन या विकेटों की लगेगी झड़ी, जानिए पिच और मौसम का हाल
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, Viacom18 को महिला आईपीएल के मीडिया राइट्स खरीदने के लिए बधाई। Viacom18 ने 951 करोड़ रुपए देने का वादा किया है ,जिसका मतलब है कि अगले 5 साल के लिए प्रति मैच 7.09 करोड़ का मूल्य। यह महिला क्रिकेट के लिए बड़ा दिन है। जय शाह ने एक और ट्वीट करके कई बातें कही हैं । उन्होंने इसे भारत में महिला क्रिकेट के सशक्तिकरण के लिए बड़ा और निर्णायक कदम बताया है।
IND vs NZ: हैदराबाद में खेला जाएगा पहला वनडे, जानिए कैसा है टीम इंडिया का यहां रिकॉर्ड
आपको बता दें कि बीसीसीआई महिला आईपीएल का आयोजन इस साल मार्च में करा सकती है, जिसमें 5 टीमें के खेलते हुए दिखाई दे सकती है। बोर्ड ने पहले भी महिला लीग का आयोजन किया है । पहले महिलाओं का विमेंस टी 20 चैलेंज टूर्नामेंट खेला जाता था, जिसमें कुल 3 टीमें खेलती थीं।
भारत vs न्यूजीलैंड में से ODI के तहत कौन है किस पर भारी, जानिए Head To Head रिकॉर्ड
माना जा रहा है कि महिला आईपीएल का आयोजन होने से महिला प्लेयर्स को ज्यादा मौके मिलेंगे। भारत में कई दिनों से महिला आईपीएल का आयोजन कराए जाने की मांग की जा रही है।बीसीसीआई का प्लान भी महिला आईपीएल का सफल आयोजन कराने का है।