×

Asia Cup 2022 पाकिस्तान के खिलाफ हुए थे फ्लॉप,  KL Rahul के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  केएल राहुल  पाकिस्तान के  खिलाफ पहले ही मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। केएल  राहुल शून्य पर आउट हुए।वह   पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह की गेंद पर  गोल्डन डक शिकार हो गए।  पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद केएल राहुल के नाम  शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

Harbhajan Singh के इस बयान से Rishabh Pant को लगेगा बड़ा झटका , जानिए क्या कहा
 


केएल राहुल  अब टीम इंडिया के लिए   2021 से अब तकटी 20 अंतर्राष्ट्रीय  मैचों में जीरो  पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले  बल्लेबाज बन गए हैं वे 2021 के बाद से अब तक 3  बार टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में जीरो पर आउट हुए हैं जबकि  सूर्यकुमार यादव ,रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर  दो -दो बार आउट हुए हैं ।  केएल राहुल  पाकिस्तान से पहले इंग्लैंड के  खिलाफ   अहमदाबाद  टी 20  मैच में जीरो पर आउट हुए  थे।

BAN vs AFG, Asia Cup 2022 Live मैच में हुआ टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

इंग्लैंड टीम 2021  में भारत दौरे पर आई थी ये मैच  14  और 16 मार्च को खेले गए थे हालांकि उन्होंने 2021 में ही न्यूजीलैंड और  अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाए।बता दें कि केएल राहुल  अभी  तक 57 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं इस दौरान  उन्होंने 1831  रन बनाए हैं।

BAN vs AFG, Asia Cup 2022  मैच लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, आज इस टीम को मिलेगी जीत


उन्होने  इस प्रारूप में दो शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं । केएल राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 110 रन रहा है।   वह  73 छक्के और  164 चचौके लगाए हैं।वैसे तो केएल  राहुल टी 20 के बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन     वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।केएल राहुल के   खराब प्रदर्शन से टीम का ओपनिंग विभाग कमजोर हो रहा है।यही नहीं राहुल का खराब प्रदर्शन  जारी रहता है तो   उन्हें आने वाले मैचों से बाहर किया जा  सकता है।